Ashoka Foundation's Planting Campaign Initiative
राउमावि हरसाणा में लगाए पौधे
To See Ashoka Foundation's Free Medical Camp Click Here
अलवर। सामाजिक सरोकारों की कडी में अग्रणी अषोका फाउंडेषन, जयपुर की ओर से सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरसाणा, लक्ष्मणगढ अलवर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फाउंडेषन की चेयरपर्सन डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में अनेक पौधे रोपे गए। इस के साथ ही फाउंडेषन का यह विषाल पौधारोपण कार्यक्रम आरंभ हो गया है। इस कार्यक्रम के तहत जिलेभर में अनेक स्थानों पर पौधारोपण के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और जिले को हरा भरा बनाने का संकल्प पूरा किया जाएगा। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में अषोका फाउंडेषन की ट्रस्टी श्रीमती निर्मला देवी जैन, सीबीईईओ प्रमोद जैन, प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह, जयनारायण गुप्ता, बृजलाल, राजेन्द्र कुमार जैन सहित संस्था स्टाफ के अनेक सदस्य मौजूद थे।
To See Free Eye Camp By Ashoka Foundation click Here
Ashoka Foundation's Mega Camp
To See More About Ashoka foundation Click Here
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी फाउंडेषन की ओर से जनहितार्थ अनेक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते रहे हैं। इस कडी में नेत्र चिकितसा षिविरों का आयोजन किया गया और जरूरतमंदों के नेत्रों का निषुल्क आॅपरेषन भी कराया गया। फाउंडेषन के नेत्र चिकित्सा षिविरों में अभी तक हजारों की संख्या में नेत्र रोगी लाभान्वित हो चुके हैं। इसके अलवा सैंकडों की संख्या में मोतिया ंिबंद के निषुल्क आॅपरेषन कराए जा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment