The hundreds of eyes illuminated this Diwali by the efforts of Ashoka Foundation
अशोका फाउण्डेशन के प्रयासों से इस दिवाली रोशन हुई सैकड़ों आँखें
फाउण्डेशन की चेयरपर्सन डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि हरसाणा गांव में 23 सितम्बर को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर 200 से भी अधिक जरूरतमंदों की आंखों की जांच की गई और आॅपरेशन योग्य मोतियाबिंद के मरीजों को चयनित किया गया। इन चयनित मरीजों का आॅपरेशन अलवर में फाउण्डेशन की ओर से निशुल्क कराया गया था। इसके बाद फाॅलोअप शिविर का भी आयोजन हरसाणा में ही किया गया, जिसमें आॅपरेशन करवाने वाले मरीजों की आंखों की पुनः जांच की गई। दिवाली पर इन मरीजों को चश्मे वितरित किए गए।
डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि फाउण्डेशन की ओर से नेत्र चिकित्सा शिविर लगाए जाने के बाद न केवल आॅपरेशन निशुल्क कराए जाते हैं बल्कि समय समय पर फाॅलोअप कैंप लगाकर आंखों की जांच आॅपरेशन के बाद भी करवाई जाती है ताकि कोई कमी आदि रह जाए तो दवा देकर उन्हें पूरा किया जा सके। इसके अलावा निशुल्क चश्मों का वितरण भी किया जाता है। डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि शिविर में प्रत्येक जरूतमंद का व्यक्तिशः ध्यान रखा जाता है कि ताकि उपचार और जांच समय पर हो सके।
No comments:
Post a Comment