How to register in Nursing Council after doing ANM, GNM course | एएनएम, जीएनएम कोर्स करने के बाद नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टेªशन कैसे कराएं
How to register in Nursing Counci
नमस्कार दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त नीतेश। आज इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद किसी भी राज्य की नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टेªशन कैसे कराते हैं। यानि आप यहां रजिस्टेªशन प्रोसेस फॉर नर्सिंग काउंसिल सीख पाएंगे। इसके लिए आपको पहले कुछ बातें जानना जरूरी हैं।
How to register in Nursing Council | नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टेªशन कैसे होता है।
जब भी आप किसी राज्य से नर्सिंग का कोर्स करते हैं तो वहां से आपको आपकी मूल मार्कशीट, आपका डिप्लोमा सर्टिफिकेट और आपका रजिस्टेªशन सर्टिफिकेट दिया जाता है। ये तीनों चीजें आपको मिल जाती हैं जब आप अपना कोर्स पूरा कर लेते हैं। मान लीजिये आपने मध्यप्रदेश से एएनएम या जीएनएम या बीएससी नर्सिंग किया है तो आपको ये तीनों चीजें उसी राज्य की मिलेंगी। यानि जो आपको मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल से जारी किया गया रजिस्टेªशन सर्टिफिकेट ही मिलेगा।
How to register for a new place. What is the process for this |
नई जगह कैसे रजिस्टेªशन कराएं। इसके लिए क्या प्रोसेस है।
अब मान लीजिये आपको राजस्थान या उत्तर प्रदेश या किसी अन्य राज्य में सरकारी नौकरी चाहिए। या वहां सरकारी नौकरी के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं तो आपको उसी राज्य की नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड कराना जरूरी है जिस राज्य में आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं।
तो आपको पहले मध्यप्रदेश से अपना रजिस्टेªशन कैंसिल करवाना होगा और जिस राज्य में रजिस्टेªशन कराना है उस राज्य की नर्सिंग काउंसिल में ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
यह आप ई-मित्र के जरिये या स्वयं भी कर सकते हैं।
इसके लिए ऑन लाइन ही तय शुल्क भी चुकाना होगा।
यह दो या तीन हजार रूपए हो सकता है।
ऑन लाइन शुल्क चुकाने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी, जिसमें आपका ट्रांजेक्शन आईडी दिया गया होगा।
यह बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए यह रसीद संभाल कर रखें।
ऑन लाइन शुल्क जमा कराने के बाद आपको वहां से रजिस्टेªशन कैंसिल करवाना होगा जहां का सर्टिफिकेट आपके पास है या जहां आपको जॉब नहीं करना।
इसके लिए आपको अपना मूल रजिस्टेªशन सर्टिफिकेट वापिस नर्सिंग काउंसिल मंे जमा कराना होगा।
वहां से आपको एनओसी जारी की जाएगी जो कि सीधे उस नर्सिंग काउंसिल को भेजी जाएगी जहां आप नया रजिस्टेªशन कराना चाहते हैं।
इसका डिस्पैच नंबर और डेट आप भी ले लें तो सही रहेगा।
जब यह एनओसी आपके चाहे गए स्टेट की नर्सिंग काउंसिल में पहुंच जाएगी तो वहां से आपको नया रजिस्टेªशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा ।
इसके बिना आप किसी भी सरकारी भर्ती में आवेदन नहीं कर पाएंगे ।
नर्सिंग काउंसिल में ऑन लाइन रजिस्टेªशन के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान नर्सिंग काउंसिल ऑफिशीयल वेबसाइट
No comments:
Post a Comment