Ashoka Foundation will hold huge medical camp this time in Bichgana | अशोका फाउण्डेशन इस बार बिचगांवा में लगाएगा विशाल चिकित्सा शिविर - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 30, 2018

Ashoka Foundation will hold huge medical camp this time in Bichgana | अशोका फाउण्डेशन इस बार बिचगांवा में लगाएगा विशाल चिकित्सा शिविर

Ashoka Foundation will hold huge medical camp this time in Bichgana 

अशोका फाउण्डेशन इस बार बिचगांवा में लगाएगा विशाल चिकित्सा शिविर

 


अलवर। अशोका फाउंडेशन, जयपुर की ओर से 27 जनवरी को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक लक्ष्मणगढ तहसील के बिचगांवा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। फाउंडेशन की चेयरपर्सन डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच और उपचार करेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में नेत्र रोगियों की जांच के बाद यदि आॅपरेशन योग्य मरीज पाए जाते हैं तो उनका आॅपरेशन निशुल्क किया जाएगा। नेत्रा रोगियों को चश्मों का वितरण भी निशुल्क होगा। डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से समय समय पर चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है तथा जरूरतमंदों का आॅपरेशन भी निशुल्क किया जाता रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई बार फाउण्डेशन की ओर से हरसाणा व अन्य जगह पर अनेक निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है और हजारों की संख्या में ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad