Ashoka Foundation's Mega Camp on December 10
अशोका फाउंडेशन का 10 दिसम्बर को मेगा कैंप
प्रत्येक बीमारी का होगा निशुल्क उपचार, नेत्रा रोगियों के आॅपरेशन भी होंगे
अलवर। अशोका फाउंडेशन की ओर से 10 दिसम्बर को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक लक्ष्मणगढ तहसील के हरसाणा गांव में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किाय जाएगा। फाउंडेशन की चेयरपर्सन डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि शिविर में नेत्रा रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, स्त्राी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, हडडी रोग विशेषज्ञ, कान, नाक और गला रोग विशेषज्ञ मरीजों की निशुल्क जांच और उपचार करेंगे। शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और ईसीजी की जांच निशुल्क की जाएगी। दवाएं भी इस शिविर में निशुल्क दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि शिविर में नेत्रा रोगियों की जांच के बाद यदि आॅपरेशन योग्य मरीज पाए जाते हैं तो उनका आॅपरेशन निशुल्क किया जाएगा। नेत्रा रोगियों को चश्मों का वितरण भी निशुल्क होगा। डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से समय समय पर चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है तथा जरूरतमंदों का आॅपरेशन भी निशुल्क किया जाता रहा है।
No comments:
Post a Comment