300 patients will be examined, 40 will be operational
300 मरीजों की जांच, 40 के होंगे ऑपरेशन
अलवर। अशोका फ़ाउन्डेशन की ओर से 27 जनवरी को ग्राम बिचगॉवा में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 300 मरीजों की जांच की गई और 40 मरीजों को ऑपरेशन के लिये चिन्हित किया गया।
फ़ाउन्डेशन की अध्यक्षा डॉ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि इस शिविर में लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिन लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई ऐसे 40 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। ऑपरेशन डॉ श्रॉफ अस्पताल अलवर में होंगे। शिविर में डॉ श्रॉफ आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने जांच व उपचार किया।
उल्लेखनीय है कि अशोका फ़ाउन्डेशन अलवर जिले में सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत एक प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संगठन है। अशोका फ़ाउन्डेशन द्वारा विभिन्न प्रकार के समाजोपयोगी कार्य किए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment