Maa Voucher Scheme | List of free sonography centers under Maa Voucher Scheme | निशुल्क सोनोग्राफी केन्द्रों की सूची - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 18, 2024

Maa Voucher Scheme | List of free sonography centers under Maa Voucher Scheme | निशुल्क सोनोग्राफी केन्द्रों की सूची

Maa Voucher Scheme | List of free sonography centers under Maa Voucher Scheme |

5272 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती UP ANM Vacancy Link देखने के लिए पेज में नीचे जाएं

मां वाउचर योजना | मां वाउचर योजना के तहत निशुल्क सोनोग्राफी केन्द्रों की सूची |

मां वाउचर योजना MAA Voucher Yojna

राजस्थान में मां ( मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य वाउचर योजना ) वाउचर योजना की शुरूआत हो चुकी है। आप सभी को यह जानना है कि आप गर्भवती महिला की निशुल्क सोनोग्राफी जांच कैसे करा सकते हैं। #मां_वाउचर योजना के तहत निशुल्क सोनोग्राफी के लिए कूपन कैसा होता है और @मांवाउचर योजना का कूपन कैसे जारी करवा सकते हैं। ऐसे बहुत से सवाल आपके दिमाग में होंगे। साथ ही आप अपने जिले के निशुल्क सोनोग्राफी सेंटर का नाम भी जानना चाहते हैं। आपको इन्हीं सवालों के जवाब हमारी इस पोस्ट में मिल रहे हैं।


Maa Voucher Scheme | List of free sonography centers under Maa Voucher Scheme | निशुल्क सोनोग्राफी केन्द्रों की सूची


अपने जिले के निशुल्क सोनोग्राफी सेंटर्स की लिस्ट यहां देखिये

 1 गोयल हॉस्पिटल, नगर पालिका गेट के पास, पंचमुखी बडियाल रोड बांदीकुई।

2 लच्छूराम गोयल हॉस्पिटल, झालानी बगीची के पास, बडियाल रोड बांदीकुई।

3 नई गिन्नी सोनोग्राफी, सरकारी अस्पताल के सामने, बांदीकुई।

4 सिद्धार्थ डायग्नोस्टिक सेंटर, बसवा रोड, बांदीकुई तहसील बसवा। 

5 श्रीमती जे.डी.मदान नर्सिंग, सिकंदरा रोड बांदीकुई।

6 दौसा नर्सिंग होम, आगरा रोड, दौसा। 

7 कौशल मैटरनिटी होम एंड हॉस्पिटल, पी.जी. कॉलेज के सामने, आगरा रोड, दौसा।

8 राजधानी अस्पताल एवं मैटरनिटी होम, न्यू रोडवेज बस डिपो के पास, आगरा रोड, दौसा। 

9 श्यामा सोनोग्राफी सेंटर, परशुराम धर्म शाला के सामने, शिव कॉलोनी दौसा। 

10 बालाजी सोनोग्राफी सेंटर, न्यू कॉलोनी, लालसोट, दौसा। 

11 छोटी देवी मैमोरियल हॉस्पिटल, ट्रक यूनियन के पास, कोथून रोड, लालसोट।

12 डीएल ड्रीम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जमात, लालसोट। 

13 नवजीवन हॉस्पिटल, लालसोट। 

14 विनायक हॉस्पिटल एवं ऑर्थाेपेडिक सेंटर, लालसोट।

15 अग्रोहा सोनोग्राफी सेंटर, प्रजापति धर्मकांटा के सामने, मंडावर रोड, महवा। 

16 गोयल जनरल एंड डेंटल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पीली कोठी के पास, मंडावर रोड रामगढ़, महवा।

17 जयपुर नर्सिंग होम एंड आई हॉस्पिटल, पावर हाउस के सामने, मंडावर रोड, महवा। 

18 कौशल्या देवी हॉस्पिटल, भगवती मैरिज गार्डन के सामने, मंडावर रोड, महवा। 

19 माया देवी दूरबीन और मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, प्रजापति धर्म कांटा के पास, मंडावर रोड, रामगढ़।

20 पारस सीटी स्कैन, सोनोग्राफी सेंटर और पॉलीक्लिनिक, मंडावर रोड, जी.बी. डेंटल हॉस्पिटल के पास, महवा। 

21 रोहित हॉस्पिटल प्रा. लिमिटेड, मंडावर। 

22 श्री विनायक हॉस्पिटल, पुरानी बैंक ऑफ बड़ौदा बिल्डिंग, भरतपुर रोड, महवा।

23 वेदांश हॉस्पिटल, मंडावर रोड, महवा।

24 लोधी हॉस्पिटल, बांदीकुई रोड, सिकंदरा। 

25 शिवाय सोनोग्राफी सेंटर, बांदीकुई रोड, सिकंदरा।

26 श्रीराम सोनोग्राफी सेंटर, बांदीकुई रोड, सिकंदरा। 

27 भारत सोनोग्राफी सेंटर, गवर्नमेंट हॉस्पिटल रोड, बांदीकुई।

28 अनमोल इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, सुंदर दास मार्ग, दौसा।

29 छवि सोनोग्राफी सेंटर, न्यू कॉलोनी, लालसोट।

30 जगहितम हॉस्पिटल, न्यू पेट्रोल पंप के सामने, सिकंदरा रोड, बांदीकुई।

31 मधुर सोनोग्राफी सेंटर, एयू बैंक के पास, सिकंदरा रोड, बांदीकुई।

32 मधुर अल्ट्रा साउंड, नियर एयू बैंक, सिकंदरा रोड, बांदीकुई।

33 डॉ. भीमराव अंबेडकर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, खादी भंडार के सामने, मंडावर रोड महवा।

Maa Voucher Scheme | List of free sonography centers under Maa Voucher Scheme | निशुल्क सोनोग्राफी केन्द्रों की सूची

मां ( मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य वाउचर योजना ) वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी की सौगात मिलने लगी है। योजना की शुरूआत के पहले दिन बुधवार को सभी ब्लॉकों में गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी के लिए कूपन काट कर दिए गए।

 इन कूपनों से गर्भवती महिलाएं अधिकृत सोनोग्राफी केन्द्रों पर निशुल्क सोनोग्राफी करा सकेंगी। सोनोग्राफी केन्द्रों को कूपनों के जरिये भुगतान सरकार करेगी। 

राज्य सरकार यह प्रोजेक्ट 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भरतपुर, बारां और फलौदी में शुरू किया था। इसके बाद 17 सितम्बर को द्वितीय रोजगार उत्सव के दौरान दौसा जिले सहित पूरे राजस्थान में इसकी शुरूआत की गई है।

कब मिलेगा फायदा

मां वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिला की दूसरी या तीसरी तिमाही में गर्भकाल के दौरान कम से कम एक सोनोग्राफी निःशुल्क कराई जाएगी। 

हर महीने की 9, 18, 27 तारीख को प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उच्चतर चिकित्सा संस्थाओं पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस आयोजित किये जा रहे हैं। 

इन दिवसों पर राजकीय चिकित्सा संस्थाओं पर चिकित्सा विशेषज्ञ से एएनसी जांच कराने आने वाली गर्भवती महिलाओं में से जो महिलाएं द्वितीय या तृतीय तिमाही में चल रही होंगी, उनकी कम से कम एक सोनोग्राफी जांच निःशुल्क करवाए जाने के लिए बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में की गई थी। 

जिसकी अनुपालना में मां वाउचर योजना अब सभी जिलों में ऑनलाइन लागू की जा रही है। ताकि गर्भावस्था में होने वाली संभावित जटिलताओं का समय पूर्व पता लगाकर निदान प्रबंधन किया जा सके और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। जहां सरकारी अस्पतालों में सोनोग्राफी जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां निजी सोनोग्राफी सेन्टर पर गर्भवती महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

 UP ANM Vacancy PDF

UP ANM Vacancy Official Application Form

 UP ANM Vacancy Official Site

 

कैसे मिलेगा योजना का लाभ

योजना को ऑनलाईन संचालित किये जाने के लिए विभागीय सॉफ्टवेयर पीसीटीएस, इम्पेक्ट व ओजस को इंटीग्रेटेड कर एक ऑनलाईन प्रणाली विकसित की गई है। 

जिसके तहत पीसीटीएस पर पंजीकृत गर्भवती महिलाएं जो एलएमपी (लेटेस्ट मंथली पीरियड) के अनुसार दूसरी या तीसरी तिमाही में चल रही हैं उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर एएनसी जांच के साथ-साथ सोनोग्राफी जांच करवाने के लिए एक क्यूआर कोड युक्त कूपन उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर जारी किया जाएगा। 

यह कूपन 30 दिवस के लिए मान्य होगा। यदि किसी परिस्थितिवश 30 दिवस में संबंधित गर्भवती महिला सोनोग्राफी जांच के लिए जारी किये गए कूपन का उपयोग नहीं कर पाती है तो उसे पुनः एक माह के लिए कूपन को किसी भी राजकीय संस्थानों से री-वैलिड किया जा सकेगा। 

इस कूपन को लेकर गर्भवती महिला विभाग से मान्य किसी भी निजी सोनोग्राफी केन्द्र पर अपनी सोनोग्राफी जांच निःशुल्क करवा सकेगी। जांच के बदले राज्य सरकार प्रति सोनोग्राफी 450 रूपए के हिसाब से ऑनलाइन भुगतान सोनोग्राफी सेंटर के खाते में डीबीटी के माध्यम से करेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad