Ashoka Foundation's Nasha Mukti Abhiyan from 31st mrch
अशोका फाउंडेशन का नशा मुक्ति अभियान हरसाना से
31 मार्च को लगेगा नशा मुक्ति शिविर
अलवर। हजारों लोगों की आंखों के सफल आॅपरेशन के बाद अब अशोका फाउंडेशन नशा मुक्त भारत अभियान चलाएगा। इस कडी में फाउंडेशन की ओर से 31 मार्च को हरसाना के बालिका स्कूल के पास स्थित महावीर भवन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति शिविर लगाया जाएगा।
फाउंडेशन की चेयरपर्सन डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि शिविर में जो लोग बीडी, सिगरेट, अफीम, गांजा, शराब आदि के किसी भी प्रकार के नशे के आदि हैं उन्हें नशा मुक्त करने के लिए चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें नशा छोडने ओर अन्य लोगांे को नशा छुडाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेत्र चिकित्सा शिविरों के सफल आयोजन और हजारों लोगों को नेत्र ज्योति लौटाने के बाद अब अशोका फाउंडेशन ने इसके साथ ही भारत के युवाओं को नशा मुक्त करने का संकल्प उठाया है, ताकि स्वस्थ और सुदृढ भारत का निर्माण किया जा सके।
Hi yogi ji
ReplyDeletes
ReplyDelete