UPPSC Lecturer Recruitment 2020-21 Notification, Eligibility, Selection Process
उत्तरप्रदेश के राजकीय इंटर काॅलेजों में प्रवक्ता भर्ती
नमस्कार दोस्तों मैं हूं नीतेश। आज की पोस्ट में हम बात करेंगे UP Lecturer Recruitment प्रवक्ता भर्ती के बारे में। दोस्तों फिलहाल ये वैकेंसी निकली है उत्तर प्रदेश राज्य में । आइये जानते हैं प्रवक्ता भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, सलेक्शन प्रोसेस, नया स्लेबस, पासिंग माक्र्स, तैयारी कैसे करें आदि के बारे में ।
UP Lecturer Eligibility
तो दोस्तों सबसे पहले यह बता दूं कि इस भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन जारी हो चुका है। इसके अनुसार यह भर्ती यूपीपीएससी UPPSC यानि उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन कर रहा है।
यह भर्ती उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर काॅलेजों GIC और राजकीय बालिका इंटर काॅलेजों GGIC के लिए हो रही है। यह भर्ती कुल 1473 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। पदों की संख्या घट बढ सकती है।
काव्य प्रकाश | काव्य लक्षण | काव्य प्रयोजन | काव्य हेतु | काव्य भेद यहां से पढ़ें
वेदांग यहां से पढ़ें
शब्द शक्ति | रस स्वरूप | विभाव | अनुभाव | व्याभिचारी भाव यहां से पढ़ें
राजकीय इंटर काॅलेजों में पदों की ांख्या 991 है और राजकीय बालिका इंटर काॅलेजों में पदों की संख्या 482 है।
अंतिम तिथि की बात करें तो आवेदन भरना 22 दिसम्बर 2020 से शुरू हो चुके हैं हो कि 22 जनवरी 2021 तक भरे जाएंगे। आप इसकी फीस 18 जनवरी 2021 तक जमा करा सकते हैं।
UP Lecturer Selection Process
UPPSC Lecturer Selection Process की बात करें तो पहले UP Lecturer Pre Exam प्रारंभिक परीक्षा, UP Lecturer Pre Exam मुख्य परीक्षा और इसके बाद साक्षात्कार आयोजित किया जाता था। लेकिन इस बार केवल प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा ही आयोजित की जाएगी। सलेक्शन केवल मुख्य परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर होगा। यानि प्रारंभिक परीक्षा केवल क्वालीफाई होगी।
UP Lecturer Age Limit
UP Lecturer आयुसीमा की बात करें तो 21 से 40 साल तक के अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन के पात्र होंगे। दिव्यांगजनों के लिए अधिकतम आयुसीमा 55 साल रखी गई है।
आइये अब जानते हैं इसकी शैक्षणिक योग्यता के बारे में। दोस्तों किसी भी काॅलेज या हायर एज्युकेशन में शिक्षक बनने के लिए कम से कम पीजी यानि स्नातकोत्तर पास होना जरूरी होता है। इसकी योग्यता में नेट सेट स्लेट जेआरएफ पास होना जरूरी होता है।
यदि आप एमफिल हैं या आपने पीएचडी की हुई है तो आपको सलेक्शन में अतिरक्त लाभ मिलने की संभावना बनी रहती है। इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता देखने के लिए विस्तृत विज्ञापन यहां देखें।
UP Lecturer Syllabus
अब बात करें स्लेबस की तो यह बता दूं कि आपको उत्तर प्रदेश का सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर और अपने विषय संबंधित पूर्ण ज्ञान होना जरूरी है। यही आपकी परीक्षा में परखा जाता है। इस भर्ती के स्लेबस में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
UP Lecturer Exam Date
अब बात करें इसकी परीक्षा तिथियों के बारे में तो ध्यान रहे की इस भर्ती के लिए दो परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। पहली Lecturer PRE Exam प्री और दूसरी Lecturer Mains Exam मुख्य परीक्षा।
प्री परीक्षा केवल क्वालिफाई स्तर की होगी। यानि इसे पास करने के बाद ही आप मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
प्री परीक्षा आॅब्जेक्टिव टाइप ही होगी। मुख्य परीक्षा आॅब्जेक्टिव और डेस्क्रेप्टिव दोनों में से किसी भी प्रकार से आयोजित की जा सकती है।
इसके लिए आपको तैयार रहना होगा। साथ ही बेहतरीन पुस्तकों से तैयारी करनी होगा।
प्रवक्ता भर्ती के लिए महत्वपूण पुस्तकें यहां देखें।
Important Books For UP Lecturer Exam Pre
Important Books For UP Lecturer Exam Mains
मुख्य परीक्षा के अंक ही आपके सलेक्शन का आधार होंगे। यानि आपको अधिक से अधिक अंक लाने का प्रयास करना चाहिए।
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर, संस्कृत, पैडोगाॅजी, शिक्षा मनोविज्ञान, संस्कृत ग्रामर, संस्कृत साहित्य की तैयारी आप हमारे यू ट्यूब चैनल पर निशुल्क कर सकते हैं।
इसके लिए आप हमारे Youtube Competition Boss के लिंक पर क्लिक करें। इसके अलावा हमारी बेहतरीन पुस्तकों से तैयारी के लिए आप यहां क्लिक कर पुस्तकें प्राप्त कर सकते हैं।
Best Books Link Sanskrit & Pedagogy
उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। पसंद आई तो पोस्ट को लाईक करें और कमेंट में अपने विचार जरूर रखें ताकि Newssapata Website को आपके लिए और बेहतर बनाया जा सके। इसी तरह की अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट के लिए हमें फाॅलो करना नहीं भूलें।
धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment