अभिप्रेरणा | Motivation Important Questions and Answers - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 8, 2018

अभिप्रेरणा | Motivation Important Questions and Answers

अभिप्रेरणा | Motivation Important Questions and Answers


अभिप्रेरणा शब्द का अंग्रेजी समानार्थक शब्द ‘Motivation'(मोटिवेशन) जो की लेटिन भाषा के ‘Motum'(मोटम) या ‘Moveers'(मोवेयर) शब्द से बना है, जिसका अर्थ है ‘To Move’अर्थात गति प्रदान करना। इस प्रकार अभिप्रेरणा वह कारक है, जो कार्य को गति प्रदान करता है।

दूसरे शब्दों में अभिप्रेरणा एक आंतरिक शक्ति है, जो व्यक्ति को कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। इसी लिए अभिप्रेरणा ध्यानाकर्षण या लालच की कला है, जो व्यक्ति में किसी कार्य को करने की ईच्छा एवं जिज्ञासा उत्पन्न करती है। शिक्षा एक जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है तथा प्रत्येक क्रिया के पीछे एक बल कार्य करता है जिसे हम प्रेरक बल कहते है। इस संदर्भ में प्रेरणा एक बल है जो प्राणी को कोई निश्चित व्यवहार या निश्चित दिशा में चलने के लिये बाध्य करती है।

अभिप्रेरणा की परिभाषायें ....

1. स्किनर के अनुसार,

“अभिप्रेरणा सिखने का सर्वोत्तम राजमार्ग है।”

2. गुड के अनुसार,

“अभिप्रेरणा कार्य को आरम्भ करने , जारी रखने की प्रक्रिया है।”

3. मैक्डूगल के अनुसार,

“अभिप्रेरणा वे शारीरिक ओर मनोवैज्ञानिक दशाएं है, जो किसी कार्य को करने के लिए प्रेरित करती है।”

4. वुडवर्थ के अनुसार,

“अभिप्रेरणा व्यक्तियों की दशा का वह समूह है, जो किसी निश्चित उद्देश्य की पूर्ति के लिए निश्चित व्यवहार को स्पष्ट करती है।”

Important Questions Answers | महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1. अभिप्रेरणा अंग्रेजी भाषा के किस शब्द का हिन्दी अर्थ है?

उत्तर—–मोटिवेशन (Motivation)

2. Motivation शब्द की उत्पति लेटिन भाषा के किस शब्द से हुई है?

उत्तर—–मोटम धातु से ।

3. कौनसे प्रेरक वातावरण के संपर्क में जाने से विकसित होता है?

उत्तर—–अर्जित प्रेरक ।

4. व्यक्ति जन्म के साथ कौनसा प्रेरक लेकर आता है?

उत्तर—–सामाजिक प्रेरक ।

5. बाह्य प्रेरक कौनसे है?

उत्तर—–दण्ड एवं आरोप, पुरुस्कार व प्रशंसा, सम्मान ।

6. अभिप्रेरणा से संबंधित व्यवहार के लक्षण है?

उत्तर—–उत्सुकता

7. अर्जित प्रेरक के अंतर्गत क्या आता है?

उत्तर—–जीवन लक्ष्य व मनोवृत्तियाँ, मद -व्यसन, आदत की विवशता

8. वह कारक जो व्यक्ति का कार्य करने के लिए उत्साह बढाता या घटाता है, उसे कहते है?

उत्तर—–अभिप्रेरणा

9. बालक किसी कार्य को अपनी इच्छा से करता है, वह है?

उत्तर—–सकारात्मक प्रेरणा ।

10. स्वधारण प्रेरक क्या है?

उत्तर—–चेतावनीपूर्ण आन्तरिक धारणा।

11. अभिप्रेरणा को प्रभावित करने वाला कारक है?

उत्तर—–आवश्यकताएँ, आकांक्षा स्तर एवं रूचि, संवेगात्मक स्थिति।

12. अभिप्रेरणा के कितने सिद्धांत है?

उत्तर—–छ: सिद्धांत ।

13. अभिप्रेरणा के लेविन का सिद्धांत किस पर आधारित है?

उत्तर—–अधिगम के संयोगों, गतिशील प्रक्रिया, स्मृति, व्याख्या, भग्नाशा, आकांक्षाओ के स्तर तथा निर्णय पर आधारित है ।

14. मूल प्रवृत्ति अभिप्रेरणा सिद्धान्त के प्रर्वतक कौन है?

उत्तर—–मैक्डुगल ।

15. अभिप्रेरणा का कौनसा सिद्धांत जो संकल्प शक्ति पर बल देता है?

उत्तर—–एच्छिक सिद्धांत ।

16. प्रेरणा का मुख्य स्त्रोत है?

उत्तर—–चालक, प्रोत्साहन, उद्दिपक।

17. प्रेरणा का मुख्य स्थान है?

उत्तर—–सीखने मे, लक्ष्य प्राप्ति मे, चरित्र निमार्ण मे।

18. प्रेरणा किस प्रकार की होती है?

उत्तर—–सकारात्मक व नकारात्मक ।

19. अभिप्रेरक उत्पन्नत होते है?

उत्तर—–जन्म से।
........................................................................................................

 प्रश्‍न 1- वह कौन सी विधि होती है जिसमें पहले उदहारण बताया जाता है बाद मे नियम बताया जाता है।
 उत्‍तर -आगमन विधि !
प्रश्‍न 2- वह कौन सी विधि है जिसमें पहले नियम बताया जाता है बाद में उदहारण बताया जाता है।
उत्‍तर - निगमन विधि ।

प्रश्‍न 3- देखो सुनो और समझो किस विधि पर आधारित है।
उत्‍तर - प्रदर्शन विधि ।

प्रश्‍न 4- देखो , सुनो और बोलो किस विधि पर आधारित है।
 उत्‍तर - प्रयोगात्मिक विधि ।

प्रश्‍न 5- किस विधि मे शिक्षण सूत्र का प्रयोग होता है।
उत्‍तर - आगमन विधि में ।

प्रश्‍न 6- करके सीखने पर कौन सी विधि काम करती है।
 उत्‍तर - प्रयोग शाला विधि ।

प्रश्‍न 7- किण्डनगार्डन विधि ( L.K.G व U.K.G ) के जनक कौन है।
 उत्‍तर - फ्रोबेल ( यह विधि खेल एवं करके सीखने पर आधारित होती है। )

प्रश्‍न 8- माण्टेशरी शिक्षा प्रणाली के जनक कौन है।
 उत्‍तर - डॉ मारिया माण्टेशवरी ( इटली ) यह विधि इन्द्रियों ( ज्ञानेन्द्रियों ) के प्रशिक्षण पर बल देती है।

प्रश्‍न 9- खेल पद्धत्ति के जनक कौन है
उत्‍तर - हेनरी क्राल्डवेल कुक ।

प्रश्‍न 10- डाल्ट न पद्धत्ति के जनक कौन है।
उत्‍तर - कुमारी हैलन पार्क हर्स्ट ।

प्रश्‍न 11- बच्चों में आधारहीन आत्म चेतनावस्था का सम्बन्ध उसके विकास की किस अवस्था से सम्बन्धित है।
उत्‍तर - किशोरवस्था ।

प्रश्‍न 12- डिसलेक्सिया सम्बन्धित है।
उत्‍तर - पढने सम्बन्धित विकार से ।

प्रश्‍न 13- श्यामपट्ट को शिक्षण साधन सामग्री के किस समूह मे अन्तर्मुक्त किया जा सकता है।
उत्‍तर - दृश्य साधन में ।

प्रश्‍न 14- व्‍यक्तित्‍व एवं बुद्धि में वंशानुक्रम की ...................... होती है।
उत्‍तर - नाममात्र की भूमिका ।

प्रश्‍न 15- श्यामपट्ट पर लिखते समय सबसे महत्वंपूर्ण क्या है।
उत्‍तर - अच्छी लिखावट ।

प्रश्‍न 16- बुद्धि का तरल मोजेक मॉडल किसने दिया था ।
उत्‍तर - कैटल ने ।
 17- बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट। अवस्थाओं की पहचान किस विद्वान द्वारा की गई ।
उत्‍तर - जीन पियाजे द्वारा ।

प्रश्‍न 18- डिस्कैलकुलि‍या का संबंध है।
उत्‍तर - आंकिक अक्षमता से ।

प्रश्‍न 19- शिक्षा मे समावेशन का क्या अ‍र्थ है।
 उत्‍तर - सभी विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्य‍ धारा प्रणाली में स्वीकारना ।

प्रश्‍न 20- आर. वी. कैटल की तरल बुद्धि तुल्य् है।
उत्‍तर - वंशानुगत कारकों के ।
धन्यवाद

प्रश्‍न 51 – ब्रूनर किस समप्रदाय के समर्थक थे।
उत्‍तर – संज्ञानवादी

प्रश्‍न 52 – कौन सा सिद्धान्‍त जीव विधि के हर क्ष्‍ोत्र पर बल देता है।
उत्‍तर – क्षेत्रीय सिद्धान्‍त

प्रश्‍न 53 – गेस्‍टाल्‍ट का अर्थ क्‍या है।
उत्‍तर – सम्‍पूर्ण या समग्र

प्रश्‍न 54 – प्रतिस्‍थापन का सिद्धान्‍त किस वैज्ञानिक ने दिया।
उत्‍तर – गुथरी ने

प्रश्‍न 55 – स्‍वसिद्धान्‍त किसने दिया ।
उत्‍तर – कार्ल रोजर ने

प्रश्‍न 56 –आवश्‍यकता का पद सोपान सिद्धान्‍त किसने दिया।
उत्‍तर – आब्राहिम मौसले ने

प्रश्‍न 57 – अधिगम का अर्थ क्‍या है ।
उत्‍तर – सीखन

प्रश्‍न 58 – अधिगम से क्‍या तात्‍पर्य है।
उत्‍तर –मानव व्‍यवहार में होने वाला स्‍थाई परिवर्तन अधिगम कहलाता है।

प्रश्‍न 59 – अधिगम पूर्ण कब होगा।
उत्‍तर – मानव व्‍यवहार में स्‍थाई परिवर्तन हो जाये।

प्रश्‍न 60 – संज्ञान किसे कहते है।
उत्‍तर – किसी ज्ञान को ग्रहण करना ही संज्ञान कहलाता है।

प्रश्‍न 61 – व्‍यवहारवादी मनोविज्ञान के जनक कौन है।
उत्‍तर – वाटसन ।

प्रश्‍न 62 – मनोविज्ञान के जनक कौन है।
उत्‍तर – सिंगमड फ्रायड

प्रश्‍न 63 – मनोविशलेषणात्‍मक मनोविज्ञान के जनक कौन है।
उत्‍तर – सिंगमड फ्रायड

प्रश्‍न 64 – अंधो की लिपि के जनक कौन है 
उत्‍तर – लुई ब्रेल

प्रश्‍न 65 – L . K . G व U . K . G  पद्धति के जनक कौन है।
उत्‍तर – फ्रोबेल

प्रश्‍न 66 – नर्सरी पद्धति के जनक कौन है।
उत्‍तर – मारिया मान्‍टेसरी

प्रश्‍न 67 – भूल एवं प्रयत्‍न सिद्धान्‍त किसने दिया।
उत्‍तर – थॉर्नडाइक ने

प्रश्‍न 68 - अनुकूलित अनुक्रिया या क्‍लासिकी अुनबन्‍ध सिद्धान्‍त किसने दिया ।
उत्‍तर – पैवलॉव ने

प्रश्‍न 69 – क्रिया प्रसूत अनुबन्‍ध सिद्धान्‍त किसने दिया ।
उत्‍तर – स्किनर ने

प्रश्‍न 70 – जीनप्‍याजे किस विचारधारा के समर्थक थे।
उत्‍तर – संज्ञानात्‍मक

प्रश्‍न 71 – जीनप्‍याजे किस देश के निवासी थे।
उत्‍तर – स्विट्जरलैण्‍ड के

प्रश्‍न 72 – जीनप्‍याजे ने अपने प्रयोग किस-किस पर किये।
उत्‍तर – जीनप्‍याजे ने अपने प्रयोग अपनी दो पुत्री व एक पुत्र पर किये ।

प्रश्‍न 73 – वह कौन मनोवैज्ञानिक है जो पहले जीवविज्ञान के प्रोफेसर थे बाद मे मनोविज्ञान के प्रोफेसर बने ।
उत्‍तर – जीनप्‍याजे

प्रश्‍न 74 – स्‍कीमा सिद्धान्‍त के जनक कौन है।
उत्‍तर – जीनप्‍याजे

प्रश्‍न 75 – कोहलर किस समप्रदाय के समर्थक थे।
उत्‍तर – संज्ञानवादी

प्रश्‍न 76 – कोहलबर्ग का विकास सिद्धांत किससे संबंधित है।
उत्‍तर – नैतिक विकास

प्रश्‍न 77 – ................ के अतिरिक्‍त बुद्धि के निम्‍नलिखित पक्षों को स्‍टर्नबर्ग के त्रितंत्र सिद्धांत में संबोधित किया गया है।
उत्‍तर – सामाजिक

प्रश्‍न 78 – थ, फ, च ध्‍वनियॉं है।
उत्‍तर – स्‍वनिम

प्रश्‍न 79 – बालकों की सोच अमूर्तता की अपेक्षा मूर्त अनुभवों एवं प्रत्‍ययों से होती है। यह अवस्‍था है-
उत्‍तर – 7 से 12 वर्ष तक

प्रश्‍न 80 – मानव विकास किन दोनों योगदान का परिणाम है।
उत्‍तर – वंशानुक्रम एवं वातावरण का

प्रश्‍न 81 – निम्‍न में से कौन पियाजे के अनुसार बौद्धिक विकास का निर्धारक तत्‍व नही है।
उत्‍तर – सामाजिक संचरण

प्रश्‍न 82 – समस्‍या के अर्थ को जानने की योग्‍यता, वातावरण के दोषों, कमियों एवं रिक्तियों के प्रति सजगता वि‍शेषता है।
उत्‍तर – सृजनशील बालकों की

प्रश्‍न 83 – एक क्रिकेट खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी के कौशल को विकसित कर लेता है, पर यह उसके बल्‍लेबाली के कौशल को प्रभावित नही करता। इसे कहते है-
उत्‍तर – शून्‍य प्रशिक्षण अंतरण

प्रश्‍न 84 – गिलफोर्ड ने ‘अभिसारी चिंतन’ पद का प्रयोग किसके समान अर्थ में किया जाता है।
उत्‍तर – सृजनात्‍मकता

प्रश्‍न 85 – व्‍यक्ति एवं बुद्धि में वंशानुक्रम की -
उत्‍तर – नाममात्र की भूमिका है।

प्रश्‍न 86 – जिन इच्‍छाओं की पूर्ति नही होती, उनमें से भंडारगृह किसका है।
उत्‍तर – इदम्

प्रश्‍न 87 – बालक के सामाजिक विकास में सबसे महत्‍वपूर्ण कारक कौन सा है।
उत्‍तर – वातावरण

प्रश्‍न 88 – लड़कियों में बाह्य परिवर्तन किस अवस्‍था में होने लगता है।
उत्‍तर – किशोरावस्‍था

प्रश्‍न 89 – भाषा विकास के क्रम में अंतिम क्रम है-
उत्‍तर – भाषा विकास की पूर्णावस्‍था

प्रश्‍न 90 – विकासात्‍मक बालमनोविज्ञान का जनक किसे माना गया है।
उत्‍तर – जीन पियाजे को

प्रश्‍न 91 – संवेगात्मक स्थिरता का लक्षण है-
उत्‍तर – समायोजित

प्रश्‍न 92 – संवेग शब्‍द का शाब्दिक अर्थ है-
उत्‍तर – उत्‍तेजना या भावों में उथल पुथल

प्रश्‍न 93 – लैमार्क ने अध्‍ययन किया था -
उत्‍तर – वंशानुक्रम का

प्रश्‍न 94 – बालक के सामाजिकरण का प्रथम घटक है।
उत्‍तर – परिवार

प्रश्‍न 95 – प्राकृतिक चयन के सिद्धांत का संबंध है।
उत्‍तर – डार्विन से

प्रश्‍न 96 – अब शिक्षा हो गई है।
उत्‍तर – बाल केन्द्रित

प्रश्‍न 97 – पैतृक गुणों के हस्‍तांतरण के सिद्धांतों को स्‍पष्‍ट किया था।
उत्‍तर – मैण्‍डल ने

प्रश्‍न 98 – ‘बालक की अभिबृद्धि जैवकीय नियमों के अनुसार होती है’ यह कथन है-
उत्‍तर – क्रोगमैन का

प्रश्‍न 99 – बालविकास का अर्थ है।
उत्‍तर – बालक का गुणात्‍मक परिमाणात्‍मक परिवर्तन

प्रश्‍न 100 – अधिगम का पुनरावृत्ति का सिद्धांत दिया है।
उत्‍तर – पैट्रिक पावलाव ने



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad