Now medical department giving chance to earn decent | अब नेक कमाई करने का मौका दे रहा चिकित्सा विभाग - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 20, 2022

Now medical department giving chance to earn decent | अब नेक कमाई करने का मौका दे रहा चिकित्सा विभाग

Now medical department giving chance to earn decent |

Now medical department giving chance to earn decent | अब नेक कमाई करने का मौका दे रहा चिकित्सा विभाग
अब नेक कमाई करने का मौका दे रहा चिकित्सा विभाग

पांच करोड का रखा है बजट

आपके खाते में भी आ सकती है रकम

न्यूज सपाटा शीर्षक पढकर चौंकिए मत, यह बात बिल्कुल सही है। तमाम तरह के निशुल्क उपचार मुहैया कराने वाली सरकार अब आपको नेक कमाई करने का मौका भी दे रहा है। यानि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अब उस हर इनसान को नेक कमाई का सीधा मौका दे रहा है जो किसी भी व्यक्ति के लिए दिल में मदद करने का जज्बा रखता है। अगर आप भले इंसान (Good Samaritan ) गुड सेमेरिटन हैं तो यह मौका आपको भी मिल सकता है। क्योंकि इस नेक कमाई के लिए सरकार ने योग्यता केवल भला इंसान होना ही रखी है। आइये जानते हैं कैसे आप यह नेक कमाई कर सकेंगे।

Rajasthan Govt Schemes In Hindi

 
दरअसल राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना शुरू की है। योजना का उद्देश्य है घायलों को न्यूनतम समय (Golden Hours) में उपचार के लिए निजी या सरकारी अस्पताल में पहुंचाना, ताकि उनकी जान बचाई जा सके। योजना में यह प्रावधान भी है कि अगर कोई भला व्यक्ति दुर्घटना या किसी अनहोनी में गंभीर घायल को समय पर अस्पताल पहुंचाता है तो उसे पुलिस या अस्पताल की ओर से परेशान नहीं किया जाएगा और पांच हजार रूपए का पुरस्कार व प्रशस्ती पत्र भी दिया जाएगा।

Now medical department giving chance to earn decent | अब नेक कमाई करने का मौका दे रहा चिकित्सा विभाग


कौन होगा पात्र

योजना के तहत नेक कमाई करने के लिए कोई भी भला व्यक्ति पात्र होगा जो घायल को समय पर अस्पताल पहुंचाएगा। इसमें घायल या पीडित के रिश्तेदार, सगे संबंधी, 108 या 1033 एंबुलेंस के संचालक, निजी या सरकारी एंबुलेंस संचालक, पीसीआर वैन, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी इसके पात्र नहीं होंगे। यानि योजना केवल आमजन के लिए है।

कैसे होगी नेक कमाई

घायल को अस्पताल पहुंचाने पर एक आवेदन में (आवेदन का परफॉर्मा Link) भले व्यक्ति (Good Samaritan ) गुड सेमेरिटन का नाम, उम्र, लिंग, पता, फोन नंबर, पहचान पत्र संख्या, बैंक खाता संख्या, IFSC Code, MLC नंबर भरना होगा। एमएलसी नंबर अस्पताल प्रशासन की ओर से भरा जाएगा। 

Now medical department giving chance to earn decent | अब नेक कमाई करने का मौका दे रहा चिकित्सा विभाग

 

यह आवेदन तुरंत ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक/चिकित्सा प्रभारी/ सीएमओ/ पीएमओ को देना होगा। ये लोग तीन दिन में पुरस्कार की अनुशंषा निदेशक जन स्वास्थ्य को करेंगे और पैसा सीधे भले व्यक्ति के खाते में आएगा। प्रशस्ती पत्र भले व्यक्ति के घर पर भेजा जाएगा या ई-मेल के जरिये और वाट्सएप पर भी भेजा जाएगा।

Now medical department giving chance to earn decent | अब नेक कमाई करने का मौका दे रहा चिकित्सा विभाग


गडबडी हो तो क्या करें

यदि आपने ने नेक काम किया है और आपको पुरस्कार देने में कोई गडबडी कर रहा है तो संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी (सीएमएचओ) को लिखित में शिकायत करनी होगी। यहां 15 दिन में निस्तारण होगा। नहीं होने पर आप संयुक्त निदेशक, चिकित्सा  एवं स्वास्थ्य सेवाएं, संभागीय स्तर पर भी शिकायत कर सकते हैं। यह अंतिम अपीलीय अधिकारी होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad