Rajasthan Sarkar ki yojnaye in hindi PDF | State Govt Schemes Rajasthan | मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना |
मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना
जयपुर | सरकार की योजनाएं आमजन के लिए बहुत लाभकारी होती हैं। राजस्थान सरकार की योजनाएं भी आमजन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। लेकिन सरकार की योजनाओं का लाभ कैसे लें यह जानना बहुत जरूरी है। इस पोस्ट में हम आपको राजस्थान सरकार की योजनाएं के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 6 सितम्बर को जयपुर में किया।मुख्यमंत्री ने बैठक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना की शुरूआत के साथ ही बुकलेट का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि इस योजना का ट्रायल रन 22 जून 2022 से शुरू किया गया था। जिसके अंतर्गत अब तक 1.23 करोड़ रूपए के उपचार से 700 मरीजों को लाभांवित किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्टेªशन कैसे कराएं
योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में देश के किसी भी राज्य का निवासी घायल व्यक्ति बिना किसी एफआईआर अथवा औपचारिकता के मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबद्ध निजी एवं सरकारी अस्पतालों में 72 घंटों तक निशुल्क उपचार प्राप्त कर सकता है। इसके लिए चिरंजीवी योजना का पात्र होना आवश्यक नहीं है।
72 घंटे के उपरांत गैर चिरंजीवी लाभार्थी मरीज को राजकीय अस्पताल में रैफर किया जाएगा अथवा मरीज स्वेच्छा से निजी अस्पताल में अपने खर्च पर उपचार प्राप्त कर सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक एवं नर्सिंग समुदाय पूर्ण सेवा भावना के साथ इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में जुटे जिससे राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन सके।
चिरंजीवी योजना के बारे में जागरूकता के लिए 2 अक्टूबर को होंगी ग्राम सभाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिरंजीवी योजना के माध्यम से प्रदेशवासियों को महंगे इलाज के भार से मुक्त करने का कार्य किया गया है। कॉकलियर इम्प्लांट, बोनमैरो ट्रांसप्लांट, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, ब्लड, प्लेट्लेट्स एवं प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन जैसी जटिल स्वास्थ्य सेवाएं भी इस योजना के माध्यम से निःशुल्क कर दी गई हैं।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राजस्थान से जुडे अपने जिले के अस्पतालों की सूची यहां देखें
जनाधार कार्ड के लिए यहां अप्लाई करें
इन ग्राम सभाओं में अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहकर आमजन को चिरंजीवी योजना के बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन योजना के प्रचार-प्रसार हेतु पत्रकारों के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स के साथ भी समन्वय करें व स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार अन्य नवाचार भी करें।
No comments:
Post a Comment