Guest Faculty Teacher Recruitment 2022 | How To Apply | अतिथि शिक्षक भर्ती 2022, आवेदन कैसे करें
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं आपका दोस्त नीतेश। आज की पोस्ट काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। जो भी बंधु सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते हैं, उनके लिए सरकार ने दरवाजे खोल दिए हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह भर्ती इस तरह से की जा रही है कि आपको कोई एग्जाम नहीं देना पडेगा। केवल सिंपली एक फार्म भरना है और अपने सभी अकादमिक क्वालिफिकेशन के डॉक्युमेंट की फोटोकॉपी लगाकर आफ लाइन जमा कराना है।
फार्म का प्रिंट लेने के लिए आपको इस पोस्ट में नीचे जाना पडेगा।
दोस्तों यह भर्ती #विद्या_संबल_योजना के तहत की जा रही है और #गेस्ट_फैकेल्टी_शिक्षकों की है। यानि #अतिथि_क्षिक्षकों के लिए है। इसमें व्याख्याता, ग्रेड सैकंड शिक्षक, लेवल 1 शिक्षक, लेवल 2 शिक्षक, शारीरिक शिक्षा अध्यापक, और प्रयोगशाला सहायकों के लिए यह भर्ती की जा रही है।
योग्यता की बात करें तो फ्रेशर्स के लिए रीट की अनिवार्यता रखी गई है। किसी भी स्टेट का बंदा इस भर्ती में शामिल होकर आवेदन कर सकता है।
No comments:
Post a Comment