District Wise Vacant Post | Guest Faculty Teacher Recruitment 2022 Rajasthan
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं आपका दोस्त नीतेश। आपके लिए लगातार उपयोगी जानकारी यहां लेकर आता रहता हूं। आज हम बात करेंगे राजस्थान में हो रही गेस्ट फैक्ल्टी शिक्षक भर्ती के बारे में। इस पोस्ट में आपको अतिथि शिक्षक या गेस्ट फैकल्टी शिक्षक भर्ती की पूरी जानकारी दी जा रही है। साथ ही जिलेवार लिंक भी दिया जा रहा है जहां से आप अपने-अपने जिले में कितने खाली पद हैं इस बारे में भी जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कहां करना है, कैसे करना है, फोरमेट क्या है, क्या सेलेरी मिलेगी, कैसे सलेक्शन होगा सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।
विद्या संबल योजना में आवेदन हेतु महत्वपूर्ण जानकारी
निजी अभ्यर्थी रीट (L-2या L-1)उत्तीर्ण होना आवश्यक है जिसकी पात्रता अवधि वर्तमान तिथि तक होनी चाहिए ।
सेवानिवृत्त के
लिए रीट उत्तीर्ण होना आवश्यक नहीं है ।
किसी प्रकार के अनुभव के अंक नहीं जुड़ेंगे। न ही साक्षात्कार की कोई प्रक्रिया होगी।
शैक्षणिक योग्यता के 75% और प्रशैक्षणिक योग्यता के 25% अंक जुड़कर मेरिट बनेगी।
इनके अलावा किसी प्रकार के अंक नहीं जोड़े जाएंगे।
Guest Faculty Teacher Recruitment 2022 | How To Apply | अतिथि शिक्षक भर्ती 2022, आवेदन कैसे करें
व्याख्याता के लिए
75% स्नातकोत्तर
और 25% बीएड के अंक
वरिष्ठ अध्यापक के लिए
75% स्नातक और 25% बीएड के अंक
अध्यापक लेवल 2 के लिए
75% स्नातक और 25% बीएड अंक
अध्यापक लेवल 1 के लिए
75% बारहवीं और 25% बीएसटीसी के अंक जोड़कर एक कॉमन मेरिट बनाई जाएगी।
जिसमें अधिकतम अंक प्राप्त को सहमति शपथ पत्र देना होगा।
निम्न स्वप्रमाणित प्रतिलिपि सलंग्न करनी है
1.10वीं अंकतालिका
2.12वीं अंकतालिका
3.स्नातक अंकतालिका
4.स्नातकोत्तर
अंकतालिका
5.रीट पात्रता
प्रमाण पत्र
6.बीएड/डीएलएड
अंकतालिका
7.चरित्र प्रमाण
पत्र 2 राजपत्रित
अधिकारी के
8.जाति प्रमाण पत्र
प्रतिलिपि
9.मूल निवास प्रमाण
पत्र प्रतिलिपि
10.चयन होने पर शपथ
पत्र
कोई अभ्यर्थी कहीं से भी और एक से अधिक फॉर्म भर सकता है|
लेकिन एक पीईईओ के अधीन आने वाले विद्यालयों में से केवल एक विद्यालय व एक पद के लिए आवेदन कर सकता है।
No comments:
Post a Comment