REET Social Science, Last Five Years Solved Papers | पिछले पांच साल के साल्वड पेपर, रीट सामाजिक विज्ञान
नमस्कार दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त नीतेश। आज इस पोस्ट में आपको REET रीट, UPTET यूपीटेट, Teacher Recruitment शिक्षक भर्तियों, NET नेट आदि प्रकार के एग्जाम्स के लिए सामाजिक अध्ययन से जुडे ऐसे प्रश्नों के बारे में बता रहे हैं जो कि पिछली 5 परीक्षाओं में आ चुके हैं।
यहां खास बात यह है कि इन प्रश्नों के वही उत्तर टिक किए गए हैं जो कि आरपीएससी ने सही माने हैं। यानि इन पर कोई विवाद नहीं है। आप यदि इन्हें पढ जाएं तो संभवतः इनमें से काफी प्रश्न आपकी परीक्षा में रिपीट हो सकते हैं।
मनोविज्ञान का क्षेत्र (Scope of Psychology)
मनोविज्ञान का क्षेत्र बहुत विस्तृत एवं व्यापक है और इसकी समस्याओं की कोई गिनती नही हैं क्योंकि जहॉं कही जीवन है, वही व्यवहार है, और जहॉं व्यवहार है, वही मनोविज्ञान अध्ययन क्षेत्र है। इसका क्षेत्र इतना विस्तृत है कि इसमें मनुष्यों, पषुओं तथा पक्षियों के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है। आधुनिक मनोविज्ञान के कुछ प्रमुख क्षेत्र निम्नलिखित है-
1. असामान्य मनोविज्ञान (Objectivity) :-
इसमें असामान्य व्यक्तियो के व्यक्तित्व की विभिन्न समस्याओं जैसे साइकोसिस,न्यूरोसिस, साइकोसोमेटिव डिस आर्डर्स तथा मानसिक दुर्बलता एवं चरित्र सम्बन्धी समस्याओं का अध्ययन किया जाता है।
2. व्यावहारिक मनोविज्ञान (applied psychology)-
व्यावहारिक मनोविज्ञान में ऐसी समस्याओ का अध्ययन किया जाता है जो व्यक्ति केे जीवन से सम्बन्धित आवष्यकताओं सें सम्बन्धित होती है, जैसे- शैक्षिक, व्यावसयिक निर्देषन, मैनेजमेन्ट, धर्म विज्ञान एवं ट्रैफिक सें सम्बन्धित समस्यायें।
3. बाल मनोविज्ञान (Child psychology) -
बाल मनोविज्ञान में बालक जन्म की पूर्व अवस्था तथा विकास की विभिन्न अवस्थओं, व्यक्तित्व विकास एवं समस्याएॅं, बौद्विक, सामाजिक, शारीरिक एवं संवेगात्मक आदि विभिन्न समस्याओ का अध्ययन किया जाता है।
4. वैयक्तिक मनोविज्ञान individual psychology
इस मनोविज्ञान में वैयक्तिक विभिन्नताओं की प्रकृति तथा विभिन्नताओं की प्रकृति तथा विभिन्नताओं की प्रकृति तथा विभिन्न समस्याओं अधिगम, व्यवहार, अभिप्रेरणा, बुद्वि, मानसिक दोष, यौन समस्याएॅं एवं सास्कृतिक समस्याओं आदि का अध्ययन किया जाता है।
5. नैंदानिक मनोविज्ञान (Clinical psychology) -
इसका क्षेत्र बडा विस्तृत है। नैंदानिक मनोविज्ञान के क्षेत्र मे नैदनिक परीक्षाएॅं, निदान, मनोविज्ञान निर्देंषन, उपचार, तथा देखभाल आदि आते है।
6. विकासात्मक मनोविज्ञान (Developmental
psychology) -
इस मनोविज्ञान में व्यवहार के स्त्रोत, बुद्वि, व विकास तथा मृत्यु तक की अनेक समस्याओं का अध्ययन किया जाता है।
7. तुलनात्मक मनोविज्ञान (Comparative psychology) -
तुलनात्मक मनोविज्ञान में विभिन्न जाति के प्राणियों के व्यवहार में पाई जाने वाली समानता सें सम्बन्धित समास्याओं का अध्ययन किया जाता है।
8. प्रयोगात्मक मनोविज्ञान (Experimental psychology) -
इस मनोविज्ञान में जटिल से जटिल समस्याओं का अध्ययन बडे-बडें और कई-कई प्रयोगात्मक व नियन्त्रित समूहों की सहायता से किया जाता हैं। मनोविज्ञान की इस शाखा ने मनोविज्ञान को विज्ञान की क्षेणी में स्थान दिलाया है।
9. दैहिक मनोविज्ञान (somatic psychology) :-
दैहिक मनोविज्ञान में व्यक्ति के आन्तरिक अंगो की संरचना, उनके प्रकार, आन्तिरिक वातावरण आदि सें सम्बन्धित समस्याओं का अध्ययन किया जाता है।
10. औद्योगिक मनोविज्ञान (Industrial psychology) -
इस मनोविज्ञान में उद्योग जगत की विभिन्न समस्याओं का अध्ययन किया जाता है, जैसे उत्पादन, दुर्धटना, क्रय-विक्रय, विज्ञापन, हडताल, तालाबंदी, एवं नैतिकता आदि का अध्ययन किया जाता है।
11.कानूनी मनोविज्ञान (Legal psychology) -
कानून के क्षेत्र में मनोविज्ञान का विषेष हाथ है जैसे सही अपराधी को पकडना, सही गवाही दिलवाना, अपराधी को उचित दण्ड दिलवाना आदि।
12.सैन्य मनोविज्ञान (Military psychology) -
इस मनोविज्ञान का प्रयोग सैनिक व अधिकारीयों के चुनाव, प्रषिक्षण, पदौन्निति, स्थानान्तरण, मुठभेड के समय आदि में किया जाता है।
विश्व के प्रमुख भौगौलिक देशों के नाम यहां से पढें
13. षिक्षा मनोविज्ञान (Education
psychology) -
षिक्षा मनोविज्ञान में षिक्षा के क्षेत्र की समस्याओं का अध्ययन सामान्य मनोविज्ञान के आधार पर किया जाता है। जैसे:- अधिगम सम्बन्धी, अभिप्रेरणा सम्बन्धी, प्रषिक्षण सम्बन्धी, उपलब्धि सम्बन्धी, पाठ्यक्रम सम्बन्धी, अनुषासन सम्बन्धी, विद्यालय सम्बन्धी आदि।
14. राजनैतिक मनोविज्ञान ( political psychology ) -
इस मनोविज्ञान में राजनैतिक संरचना, जनमत, सदस्यता, समूह, पार्टी, चुनाव आदि सें सम्बन्धित समस्याओ का अध्ययन किया जाता है।
15. सामाजिक मनोविज्ञान (Social psychology) :-
इस मनोविज्ञान में बालक के सामाजिकरण, व्यक्तितत्व का अध्ययन, नेतृत्व, सामूहिक क्रियाओ, भीड, प्रेरणा, समूह, गतिषीलता, अदि का अध्ययन किया जाता है।
16. गणितीय मनोविज्ञान (Mathematical
psychology):-
इस मनोविज्ञान मे मापन सिद्वान्त, निर्णय सीखने का मनोविज्ञान, सामाजिक अन्त क्रिया, आदि का अध्ससन किया जाता है।
उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य उपयोगी जानकारी के लिए हमें फॉलो करना नहीं भूलें। इसके अलावा आप अपने विचार कमेंट बॉक्स में भी रख सकते हैं।
धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment