संस्कृत शिक्षक कैसे बनें | संस्कृत ग्रामर | संस्कृत शिक्षण विधियां
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं आपका दोस्त नीतेष। दोस्तों जो भी भाई-बहिन शिक्षक बनने का सपना देखते हैं उन्हें रीट, यूपीटेट, एमपीटेट, हरियाणा टेट, सीटेट आदि परीक्षाओं को पास करना जरूरी होता हेै। इसके बाद भी एक और सुपर टेट का आयोजन होता है, जिसे पास करने के बाद ही हम शिक्षक बन पाते हैं। यहां उन भाई-बहिनों से बात करेंगे जो कि संस्कृत शिक्षक बनना चाहते हैं।
इस पोस्ट को मोबाइल पर भी पढा जा सकता है। यानि अब आपको पढने के लिए किसी स्थान विशेष की जरूरत नहीं हैं। आप कभी भी, कहीं भी बैठकर पढाई कर सकते हैं।
संस्कृत ग्रामर नोटस पीडीएफ यहां से पढें या डाउनलोड करें
संस्कृत शिक्षक बनने के लिए क्या जरूरी है
यदि आप संस्कृत शिक्षक बनना चाहते हैं तो स्कूल से लेकर कॉलेज तक अलग-अलग स्तर होते हैं। यदि स्कूल लेवल पर आपको शिक्षक बनना है तो आपको पहले ग्रेजुएशन करना होगा। ग्रेजुएशन में आपके पास संस्कृत विषय होना जरूरी है। इसके बाद आपको डीएलएड या बीएड करना अनिवार्य है। इसके समकक्ष कोर्स भी मान्य होता है। इसके बाद आपको अपने राज्य में टेट परीक्षा पास करना जरूरी होता है। यानि ग्रेजुएशन-बीएड/डीएलएड-टेट के बाद भी आपकेा एक और परीक्षा देनी पड सकती है, जैसे उत्तर प्रदेश में सुपर टेट। अलग-अलग राज्यों में यह अलग-अलग हो सकती है।
Sanskrit Best Book For CTET
कॉलेज स्तर पर शिक्षक बनने के लिए आपको स्नातकोत्तर संस्कृत विषय से करना जरूरी है। इसके बाद आपको नेट/सेट/स्लेट/ करना जरूरी है। यदि आप जेआरएफ /पीएचडी या एमफिल हैं तो सलेक्शन के अवसर अधिक हो सकते हैं।
NTA UGC NET 2021 Revised Exam Dates Notification
क्या पढना होगा
भले ही यहां किसी भी स्तर पर आप शिक्षक बनना चाहें आपको संस्कृ तो पढनी ही होगी। यह दो स्तर पर परीक्षा में पूछी जाती है। पहला स्तर होता है संस्कृत ग्रामर और दूसरा स्तर होता है संस्कृत साहित्य। इसके अलावा संस्कृत में दर्शन, ज्योतिष आदि से भी प्रश्न पूछे जाते हैं।
संस्कृत शिक्षण विधियां यहां से पढें या पीडीएफ डाउनलोड करें
ठहरिये, इतने से पार नहीं पडने वाली। संस्कृत का शिक्षक बनने के लिए आपको और भी बहुत कुछ पढना होगा। यानि आपको संस्कृत मनोविज्ञान, संस्कृत शिक्षण विधियां, बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, पर्यावरण विज्ञान, सामान्य विज्ञान, इतिहास और संस्कृति आदि।
Uttrakhand TET Official Notification
UK TET Official Notification
UKTET Official Website
UKTET 2021 Official Full Bulletin Prospectus
इस पोस्ट में हम आपको सीधे तौर पर संस्कृत के हैंड रिटन नोट्स उपलब्ध करा रहे हैं, जिन्हें आप यहां भी पढ सकते हैं और पीडीएफ भी डाउनलोड कर प्रिंट लेकर भी पढ सकते हैं। उम्मीद है यह पोस्ट और नोट्स आपको पसंद आएंगे और आपके शिक्षक बनने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
संस्कृत शिक्षण विधियां
इसके अलावा आपको यहां संस्कृत शिक्षण विधियां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं जो कि पीडीएफ के रूप में ही हैं। आप चाहें तो इसे यहां पढ सकते हैं या फिर प्रिंट लेकर भी पढ सकते हैं। यह आपको संकल्प क्लासेज बाडमेर के सौहाद्र से उपलब्ध कराई जा रही है।
यहां से आप संस्कृत ग्रामर, संस्कृत साहित्य, वेद, वेदांग आदि संस्कृत के सभी टॉपिक्स पढ सकते हैं
Best Book For Sanskrit Buy Link
हम सदैव संकल्प क्लासेज बाडमेर के आभारी रहेंगे। इस पोस्ट को मोबाइल पर भी पढा जा सकता है। यानि अब आपको पढने के लिए किसी स्थान विशेष की जरूरत नहीं हैं। आप कभी भी, कहीं भी बैठकर पढाई कर सकते हैं।
इसके अलावा आप निम्न विषयों या टॉपिक्स पर
महत्वपूर्ण नोट्स यहां से प्राप्त कर सकते हैं
विश्व के प्रमुख भौगौलिक देशों के नाम यहां से पढें
No comments:
Post a Comment