Ashoka Foundation's Green India Initiative to begin from September 2 | अशोका फाउंडेशन का ग्रीन इंडिया इनिशिएटिव 2 को - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 29, 2020

Ashoka Foundation's Green India Initiative to begin from September 2 | अशोका फाउंडेशन का ग्रीन इंडिया इनिशिएटिव 2 को

Ashoka Foundation's Green India Initiative to begin from September 2 

अशोका फाउंडेशन का ग्रीन इंडिया इनिशिएटिव 2 को



-पौधारोपण के साथ मास्क वितरण और कोरोना जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे


-एक दर्जन से अधिक स्कूलों का स्टाफ और सैंकडों की संख्या में ग्रामीण करेंगे सहयोग

 

जयपुर । अशोका फाउंडेशन, जयपुर तथा दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीन इंडिया इनिशिएटिव अभियान का शुभारंभ इस बार 2 सितम्बर को अलवर जिले की लक्ष्मणगढ तहसील के गांव हरसाणा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से किया जाएगा। इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 गाइडलाइन का इसमें पूरी तरह पालन किया जाएगा।

भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी डा धीरज जैन के जैन दर्शन पर लेख पढने के लिये यहा क्लिक करे


फाउंडेशन की चेयरपर्सन डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि अशोका फाउंडेशन की ओर से मानव हित में अनेक कार्य पिछले कई वर्षों से लगातार किए जा रहे हैं। 

 


इसमें निशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन, नेत्र रोगियों का निशुल्क उपचार, उनके लिए शिविर लगाकर मोतियाबिंद के निशुल्क आॅपरेशन करवाना, नशा मुक्ति के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन, विकलांगों की सहायतार्थ शिविर लगाकर उन्हें श्रवणयंत्र, ट्राई साइकिल आदि का निशुल्क वितरण करना और ग्रीन इंडिया इनिशिएटिव के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आदि शामिल हैं। 

अशोका फाउन्डेशन विकलांग शिविर के बारे मे जानकारी और फोटो के लिये यहा क्लिक करे

 

 


गत वर्ष भी फाउंडेशन की ओर से ग्रीन इंडिया इनिशिएटिव के तहत 5000 से अधिक पौधे लगाए गए थे।
इस बार कोरोना को देखते हुए यह अभियान 2 सितम्बर से आरंभ किया जाएगा। 

 


दो सितम्बर को हरसाणा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह 9.30 बजे से पौधारोपण किया जाएगा।

डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद, सीबीईओ मंगल राम जाटव, एसीबीईओ हरिओम खंडेलवाल, प्रिंसीपल राजेन्द्र सिंह और प्रधानाध्यापक हरिप्रसाद मीणा, राजेन्द्र प्रसाद जैन सहित काफी संख्या में शिक्षक, स्थानीय और ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी और ग्रामीण भी शामिल होंगे। 

डाॅ जैन ने बताया कि हरसाणा के राउमावि में 100 पौधे रोपे जाएंगे और बाकी दो हजार पौधों का वितरण लक्ष्मणगढ परिक्षेत्र में किया जाएगा। 

ये पौधे सरकारी और निजी कार्यालयों में भी लगाए जाएंगे।  डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि स्कूलों में फिलहाल स्टाफ सदस्य कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करते हुए पौधारोपण करेंगे। 

क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक स्कूलों में इसी दिन पौधारोपण किया जाएगा इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी ग्रामीणों के सहयोग से फलदार पौधे लगाए जाएंगे। 


 

पौधारोपण के लिए फिलहाल दो हजार पौधे मंगाए गए हैं। आमजन विद्यालय से पौध ले जाकर अपने घरों के सामने, खेतों में या खाली स्थान पर लगा सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि पौधारोपण अवसर पर मौजूद लोगों और ग्रामीणों को मास्क का वितरण भी किया जाएगा साथ ही कोरोना जागरूकता संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad