368 Handicapped's Organs Received In Two Days | दो दिन में 368 निशक्तों को मिले अंग - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 12, 2020

368 Handicapped's Organs Received In Two Days | दो दिन में 368 निशक्तों को मिले अंग

368 Handicapped's Organs Received In Two Days 

दो दिन में 368 निशक्तों को मिले अंग

-अशोका फाउंडेशन के शिविर का समापन

 

अलवर, 12 जनवरी। अशोका फाउंडेशन और भगवान महावीर सेवा समिति की ओर से यहां हसन खां मेवाती नगर स्थित पल्लीवाल जैन महासभा भवन में लगाए गए दो दिवसीय निशक्त जन कृत्रिम अंग एवं उपकरण निशुल्क वितरण शिविर में 368 निशक्तों को अंग लगाए गए। इसी के साथ दोपहर बाद गरिमामय संक्षिप्त समारोह में शिविर का समापन हो गया।


अशोका फाउंडेशन की चेयरपर्सन डाॅ श्रीमती सोनिया धीरज जैन ने बताया कि समापन समारोह में वरिष्ठ आईआरएस ज्वाइंट कमिशनर, इनकम टैक्स, नई दिल्ली डाॅ धीरज जैन, आरएएस, विशेशाधिकारी, भूमि, यूआईटी अलवर, जितेन्द्र सिंह नरूका, आरएएस अधिकारी दिनेश शर्मा भी शरीक हुए।



इस दौरान भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का उपहार देकर सम्मान किया गया।



फाउंडेशन की चेयरपर्सन डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि दो दिन तक चले शिविर में कुल 368 निशक्तों ने लाभ उठाया।


इस दौरान 117 निशक्तों को ट्राईसाइकिल वितरित की गई। इसके अलावा 111 को श्रवण यंत्र लगाया गया, 39 निशक्तों को बैसाखियां दी गई, 49 निशक्तों को व्हील चेयर दी गई, 17 निशक्तों को जयपुर फुट लगाया गया और 35 निशक्तों को कैलीपर लगाए गए। सभी उपकरण निशुल्क लगाए गए।


इस अवसर पर डाॅ माधव सेवा समिति के अध्यक्ष डाॅ ओम प्रकाश बडाया, सचिव विमल कुमार जैन, अनुराग जैन, जोगेन्द्र सिंह चैहान, अजित मिश्रा, प्रमोद शर्मा, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से पवन आसोपा, भरत मूलचंदानी, अभिषेक गरेड, सूरज शर्मा, इस्लाम अहमद आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad