Free Medical Camp In Harsana By Ashoka Foundation | हरसाणा में लगेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर, निशुल्क होगा 80 से अधिक बीमारियों का उपचार - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 21, 2019

Free Medical Camp In Harsana By Ashoka Foundation | हरसाणा में लगेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर, निशुल्क होगा 80 से अधिक बीमारियों का उपचार

हरसाणा में लगेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर, निशुल्क होगा 80 से अधिक बीमारियों का उपचार


अशोका फाउंडेशन और महात्मागांधी अस्पताल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में अलवर जिले के हरसाणा गांव के राजकीय बालिका विद्यालय के पास महावीर भवन में 29 सितम्बर रविवार को सुबह दस बजे से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जयपुर से आए विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ मरीजों का निशुल्क उपचार करेंगे। इस शिविर में विशेष बात यह है कि शिविर में 8 विभागों के विशेष चिकित्सक 80 से अधिक बीमारियों का उपचार और 15 से अधिक तरह के आपरेशन निशुल्क करेंगे। दवा भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

फाउंडेशन की चेयरपर्सन डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि शिविर में फिजीशियन, जनरल सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, कान नाक गला रोग विशेष, स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, मनोरोग एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ और नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित 8 विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देंगे। शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और ईसीजी जांचें निशुल्क की जाएंगी और दवाएं भी निशुल्क दी जाएंगी। इसके अलावा शिविर में मोतिया बिंद के आपरेशन बिना चीरे के किए जाएंगे इसके अलावा आंखों के साधारण आपरेशन भी किए जाएंगे।

शिविर में आंख से काला पानी, नासूर, भेंगापन और काॅर्निया प्रत्यारोपण भी किया जाएगा। डाॅ श्रीमती जैन ने बताया कि शिविर में डायबिटीज, गठिया, मिर्गी, लकवा, पथरी, अपेंडिक्स, हर्निया, बवासीर, गांठ, जोडों का दर्द, अर्थराईटिस, बच्चों को भूख न लगना, हड्डी की कमजोरी, कम सुनना, कान से मवाद आना, नकसीर, थायराइड, बार-बार गर्भपात, ल्यूकेरिया सहित 80 से अधिक बीमारियों और दस से अधिक तरह के आपरेशन किए जांएगे। अधिक जानकारी के लिए राजेन्द्र कुमार जैन के मोबाइल नंबर 9785064090 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

1 comment:

Post Bottom Ad