Plantation For a clean, beautiful and healthy India By Ashoka Foundation, Jaipur | पौधारोपण से बनेगा स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ भारत - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 3, 2020

Plantation For a clean, beautiful and healthy India By Ashoka Foundation, Jaipur | पौधारोपण से बनेगा स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ भारत

Plantation For a clean, beautiful and healthy India By Ashoka Foundation, Jaipur | पौधारोपण से बनेगा स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ भारत


Ashoka Foundation planted Thousands of plants in schools

अशोका फाउंडेशन ने स्कूलों में लगाए सैंकडों पौधे


जयपुर । अशोका फाउंडेशन जयपुर की ओर से ग्रीन इंडिया इनिशिएटिव अभियान का शुभारंभ बुधवार को अलवर जिले की लक्ष्मणगढ तहसील के गांव हरसाणा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 101 पौधारोपण से किया गया। 

इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड.19 गाइडलाइन का पालन भी किया गया और मास्क वितरित किए गए। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में स्थानीय स्तर के अनेक अधिकारी और ग्रामीण भी शामिल हुए।



फाउंडेशन की चेयरपर्सन डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि बुधवार को हरसाणा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह 9.30 बजे उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद ने अभियान का शुभारंभ अशोक का पौधा लगाकर किया। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों और विद्यालय स्टाफ ने भी शाला प्रांगण में पौधे लगाए। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधारोपण कर हम आने वाली पीढी के लिए सुन्दर, स्वस्थ और उज्ज्वल भारत की नींव रख रहे हैं। पौधों को पेड बनाना हम सब की जिम्मेदारी है। अशोका फाउंडेशन पौधारोपण और उन्हें पेड बनाने की प्रक्रिया में बखूबी भूमिका निभा रहा है।


उन्होंने कहा कि फाउंडेशन की ओर से हर साल निशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर लगानाए नेत्र रोगियों का निशुल्क उपचार, उनके लिए शिविर लगाकर मोतियाबिंद के निशुल्क आपरेशन करवाना, नशा मुक्ति के लिए निशुलक शिविर का आयोजन करवाना, विकलांगों की सहायतार्थ शिविर लगाकर उन्हें श्रवण यंत्र, ट्राई साइकिल आदि का  वितरण करना और ग्रीन इंडिया इनिशिएटिव जैसे कार्य किए जा रहे हैं, जो कि पीडित मानवता के हित में मील का पत्थर साबित होंगे। 

श्रीमती निर्मला देवी जैन ने कहा कि हमें पौधे लगाने का संकल्प लेकर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। तभी हम अगली पीढी को बेहतर और स्वस्थ जीवन दे पाएंगे।



इस अवसर पर सीबीईओ मंगल राम जाटव, एसीबीईओ हरिओम खंडेलवाल, प्रिंसीपल राजेन्द्र सिंह और प्रधानाध्यापक हरिप्रसाद मीणा, राजेन्द्र प्रसाद जैन, मनोज षर्मा, अनुज जैन, ओमप्रकाश, अशोक शर्मा, रूपसिंह यादव, रूपचंद मीणा, प्रकाशचंद, ममता खारवाल, संतोश शर्मा, हरिसिंह, मानसिंह डागुर, बाबूलाल, लालचंद सहित काफी संख्या में शिक्षक, स्थानीय और ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी तथा ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र जैन ने किया।

उन्होंने बताया कि लक्ष्मणगढ परिक्षेत्र के एक दर्जन से अधिक स्कूलों में पौधारोपण किया गया है तथा करीब 2000 से अधिक पौधों का वितरण भी किया गया है। ये पौधे गांवों में विभिन्न स्थानोंए सरकारी और निजी कार्यालयों में लगाए जाएंगे। 


 प्रत्येक पौधे की जिम्मेदारी अलग.अलग व्यक्तियों को दी गई है ताकि पौधों को पेड बनाया जा सके और हमारे पौधे लगाने के ये प्रयास सफल हो सकें। अशोका फाउंडेशन की चेयर पर्सन डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि गत वर्ष भी फाउंडेशन की ओर से ग्रीन इंडिया इनिशिएटिव के तहत 5000 से अधिक पौधे लगाए गए थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad