CTET Preparation In Hindi | CTET Social Study Notes | CTET Online Classes Social Science | CTET Study Material in Hindi PDF | CTET Social Science Notes PDF in Hindi | lesson 4 |
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका मेरे ब्लाॅग न्यूजसपाटा पर। उम्मीद है आपकी सीटेट CTET की तैयारी अच्छी चल रही होगी और आप सभी 110 से अधिक स्कोर करेंगे। ऐसा मेरी उम्मीद ही नहीं विश्वास भी है। हमारी टीम की तरफ से आपके लिए यहां CTET SST सीटेट एसएसटी के महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो कि आपके लिए उपयोगी होंगे। क्योंकि ये वे प्रश्न हैं जो कि अनेक बार CTET सीटेट, UPTET यूपीटेट, HTET एचटेट, RTET आरटेट, REET रीट, CGTET सीजीटेट और Teacher Exam अध्यापक भर्ती परीक्षाओं में पूछे गए हैं और इनके आने की प्रबल संभावना है। बस आप नियमित रूप से इनका अध्ययन करें तो आपको 110 से अधिक स्कोर करने से कोई नहीं रोक पाएगा।
1 संस्थापक
-महात्माबुध-लुम्बनी गांव-563 ईपू
2 पिता
-शुद्धोधन शाक्यगणराज्य के प्रधान थे
3 माता-
मायादेवी कोलीयगण की राजकुमारी।
4 माता का देहांत-जन्म के सातवें दिन
5 पालन पोषण
- प्रजापति गौतमी जो कि इनकी मौसी थी।
6 विवाह
-16 वर्ष में यशोधरा से ।
7 यशोधरा के अन्य नाम
-बिम्बा, गोपा, भद्कच्छना था।
8 पुत्र -राहुल
9 गृहत्याग -29 वर्ष-महाभिनिष्क्रमण।
10 सिर मुंडवाया और कषायवस्त्र धारण -अनोमा नदी तट
11 संबोधी या ज्ञान प्राप्ति-निरंजना नदी या पुनपुन नदी-35 वर्ष-वैशाख पूर्णिमा-पीपल वृक्ष-तथागत नाम मिला -संबोधी के बाद ही बुध कहलाए।
12 बुध घर से निकलने के बाद कहां-कहां गए प्रमुख स्थान -महाभिनिष्क्रमण-अनोमा नदी तट-सांख्य दर्शन आचार्य अलार कलाम के वैशाली के समीप स्थित आश्रम में-उरूवेला या बोधगया-सारनाथ ।
13-प्रथम प्रवचन -धर्म चक्र प्रवर्तन - सारनाथ-पांच ब्राह्मण सन्यासियों को-बौधसंघ में प्रथम प्रवेश।
14-बौध धर्म के सर्वप्रथम अनुयायी
-तपस्स और भल्लक--दोनों शूद्र।
15 -बुध ने सर्वाधिक उपदेश-कौशल की राजधानी श्रावस्ती में।
16-मगध-प्रचार केन्द्र
17-बौधसंघ की स्थापना-सारनाथ-प्रमुख शिश्य-आनंद और उपालि।
18-बुध की मृत्यु
-हिरण्यवति नदी किनारे स्थित कुशीनारा में-483 ईपू-80 वर्ष-महापरिनिर्वाण।
19-मृत्युपूर्व कुशीनारा में परिव्राजक सुभच्छ को उपदेश दिया।
20-प्रथम महिला भिक्षुणी -प्रजापति गौतमी।
21-बौध धर्म-अनिश्वरवादी-आत्मा में विश्वास नहीं-पुनर्जन्म में विश्वास।
-त्रिरत्न
1 बुध2 संघ
3 धम्म।
-चार आर्य सत्य
1 दुःख,2 दुःख समुदाय,
3 दुःख निरोध,
4 दुःख निरोध गामिनी प्रतिपदा।
बौध संगीतियां
प्रथम-483 ईपू-सप्तपर्णिगुफा-राजगृह-बिहार-अजातशत्रु-महाकस्सप अध्यक्ष था।दूसरी-383 ईपू-चुल्लबग-वैशाली-बिहार-कालाशोक-सुबुकामी अध्यक्ष था।
तीसरी-250ईपू-पाटलीपुत्र-अशोक-मोगालिपुत्त तिस्स की अध्यक्षता।
चतुर्थ-72 ईपू-कुंडलवन-कश्मीर-कनिश्क-वसुमित्र की अध्यक्षता में।
-प्रच्छन्न बौध-शंकराचार्य।
-विनय पिटक में संघ में रहने वाले भिक्षुओं के लिए बनाए नियम हैं|
No comments:
Post a Comment