Youth Congress will launch Jan Adhikar Yatra, Start from Bahrod Alwar : युवा कांग्रेस निकालेगी जन अधिकार यात्रा, बहरोड से होगी शुरूआत - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 17, 2018

Youth Congress will launch Jan Adhikar Yatra, Start from Bahrod Alwar : युवा कांग्रेस निकालेगी जन अधिकार यात्रा, बहरोड से होगी शुरूआत

Youth Congress will launch Jan Adhikar Yatra, Start from Bahrod Alwar

युवा कांग्रेस निकालेगी  जन अधिकार यात्रा, बहरोड से होगी शुरूआत

न्यूज़ सपाटा 
अलवर। अलवर जिले के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में जन अधिकार यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा का उद्देश्य भाजपा सरकार की युवा एवं जन विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराना और जनमत को अपने पक्ष में मोडऩा रहेगा।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय यादव ने बताया की जिले में "जन-अधिकार यात्रा" का प्रथम चरण बहरोड़ से 21 मई से शुरू होगा। वहां इसका शुभारंभ कस्बे के पुराना बस स्टेण्ड स्थित महावर धर्मशाला से प्रात: काल 10 बजे होगा।

इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उड़ीसा राज्य के प्रभारी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भँवर जितेन्द्र सिंह, सांसद डॉ कर्ण सिंह यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली एवं जिले के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रहेगी। इस दौरान गांव ढाणियों में चौपालें होंगी और लोगों से बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के मांग पत्र से लोगों को अवगत कराते हुए हस्ताक्षर करवाए जाएंगे। मांग पत्रों को जिलाध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को भेजकर बहरोड़ की जनता की मांगों को पूरा करवाने के प्रयास किए जाएंगे।

यह होगा मांगपत्र में

  1. मुख्यमंत्री के नाम तैयार मांग पत्र में 
  2. बहरोड़ को जिला बनाए जाने
  3. स्थानीय उद्योगों में युवाओं को रोजगार देने
  4. प्रदेश में रुकी हुई सरकारी भर्तियों को शीघ्र शुरू किये जाने
  5. क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने
  6. किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करवाए जाने
  7. विद्युत विभाग द्वारा किसानों की फर्जी वीसीआर बंद करवाने
  8. कृषि बिजली दरों की दर आधी किए जाने
  9. किसानों को फसल का उचित समर्थन मूल्य पर सरकार खरीद जारी रखें जाने
  10. पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को कम किया जाने
  11. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अलवर के पूर्व सांसद भंवर जितेंद्र सिंह द्वारा अलवर जिले के विकास के लिए कांग्रेस शासनकाल में स्वीकृत ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, मिनी सचिवालय, सैनिक स्कूल, मत्स्य यूनिवर्सिटी, चंबल का पानी लाने की परियोजना, बुलेट ट्रेन परियोजना आदि को शीघ्र चालू किए जाने
  12. गत कांग्रेस पार्टी की अशोक गहलोत सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने एवं उनका दायरा बढ़ाया जाने
  13. वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना को दुगनी यानी 1000 रुपए प्रतिमाह करने
  14. बहरोड में सरकारी महिला महाविद्यालय खुलवाने
  15. बहरोड़ की डार्क जोन की समस्या के समाधान के लिए पानी की व्यवस्था करने सम्बंधित मांगों सहित विभिन्न मांगों को शामिल किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad