Post Top Ad
Wednesday, May 9, 2018
Home
NEWS CORNER
POLITICAL
MP Dr Karan Singh Yadav reached the public, many problems encountered : सांसद डॉ कर्णसिंह यादव पहुंचे जनता के बीच तो सामने आई ढेरों समस्याएं
MP Dr Karan Singh Yadav reached the public, many problems encountered : सांसद डॉ कर्णसिंह यादव पहुंचे जनता के बीच तो सामने आई ढेरों समस्याएं
न्यूज सपाटा. अलवर।
अलवर
लोकसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित सांसद डॉ कर्णसिंह यादव ने बुधवार को तिजारा विधानसभा
क्षेत्र के अनेक गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और
सांसद कोटे से राशि जारी कर विभिन्न गांवों में लोगों को राहत प्रदान की। लोगों ने
उनका जमकर स्वागत किया। सांसद का टपूकड़ा, भिवाड़ी, खानपुर सहित अनेक गांवों में लोगों
ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। भिवाड़ी में वार्ड 31 के लिए सांसद ने 4 लाख रुपए
स्वीकृत किए। इस राशि से वार्ड में 800 मीटर लोहे की पाइप लाइन डाली जाएगी, जिससे ग्रामीणों
के घरों तक पेयजल पहुंच सकेगा।
वार्ड पार्षद धर्मवीर ने बताया कि इस अवसर पर सांसद
को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें वार्ड में सामुदायिक भवन की स्वीकृति करवाने और आम रास्ता
दिलवाने की मांग की गई। सांसद ने उचित आश्वासन दिया। इसी प्रकार खानपुर गांव में भी
सांसद का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर
पर उनके साथ तिजारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे और पूर्व चिकित्सामंत्री दुर्रमियां
सहित काफी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment