Congress wants to solve common man's water problems, but the administration doesn't have any solution
कांग्रेस पहुंची आमजन की समस्या हल करवाने, आश्वासन मिला, समाधान नहीं
कल करेंगे सुबह 10 बजे घेराव
congress Alwar sit with the administration |
न्यूज़ सपाटा
जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली और महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सैनी ने बताया कि गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर की मध्यस्थता में जलदाय विभाग के अधिकारियों से बातचीत की थी। लेकिन वे लोग आमजन की समस्या के निस्तारण का ठोस समाधान सामने नहीं रख पाए। केवल आश्वासन देते रहे। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेन्द्र मीणा भी मौजूद थे। जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली ने बताया कि समाधान नहीं हुआ है।
congress Alwar sit with the administration |
इसलिए 18 मई को सुबह 10 बजे जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। इसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है। वार्ता के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जोगेन्द्र कोचर, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र मीणा, शहर प्रभारी जवाहर लाल जैन, महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव डॉ पुष्पा गुप्ता, शहर ब्लॉक अध्यक्ष हीरेंद्र शर्मा, रमन सैनी, अजय मेठी, जिला उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, अंकित गोयल, जगदीश सिंघल, पार्षद नारायण साईंवाल आदि शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment