Lawyers in Rewari court not ready to work against Bhiwadi Phulbagh police : भिवाड़ी फूलबाग पुलिस के खिलाफ नाराज रेवाड़ी कोर्ट में वकीलों ने नहीं किया काम - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 17, 2018

Lawyers in Rewari court not ready to work against Bhiwadi Phulbagh police : भिवाड़ी फूलबाग पुलिस के खिलाफ नाराज रेवाड़ी कोर्ट में वकीलों ने नहीं किया काम

Lawyers in Rewari court not ready to work against Bhiwadi Phulbagh police

भिवाड़ी फूलबाग पुलिस के खिलाफ नाराज रेवाड़ी कोर्ट में वकीलों ने नहीं किया काम 


न्यूज़ सपाटा 
अलवर | भिवाड़ी फूलबाग थाना के पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज तीसरे दिन भी रेवाड़ी कोर्ट में वकीलों ने कामकाज ठप रखा । इसके साथ ही वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल राजस्थान राज्यसभा से सांसद भूपेंद्र यादव से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचा । जहां भूपेंद्र यादव ने राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया से वकीलों के खिलाफ हुई ज्यादती को लेकर बातचीत की ।

जिसके बाद गुलाबचंद कटारिया ने वकीलों के प्रतिनिधिमंडल को आज शाम 7:30 बजे जयपुर में मिलने के लिए आमंत्रित किया है। इसके साथ ही वकीलों का यह प्रतिनिधिमंडल बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्रा से मुलाकात कर लौटा है। चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही माननीय सुप्रीम कोर्ट में दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ जनहित याचिका दायर कर उनकी करतूतों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के लिए याचिका फाइल करेंगे।

इसके बाद रविंदर यादव जिला बार प्रधान के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल ने बार एसोसिएशन ऑफ सुप्रीम कोर्ट के सचिव विक्रांत यादव से मुलाकात की और अपने साथ हुई ज्यादती का विस्तार से वर्णन किया जिसको सुनकर विक्रांत यादव ने कहा कि वह शीघ्र ही राजस्थान पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाएंगे ।दिल्ली मुलाकात करने के बाद यह प्रतिनिधिमंडल जयपुर के लिए रवाना हो गया जहां उनकी मुलाकात गुलाबचंद कटारिया गृह मंत्री राजस्थान सरकार से तय है।

वकीलों के प्रधान रविंद्र यादव ने बताया कि सभी जगह से उन्हें व्यापक सहयोग मिल रहा है जिसके चलते बृहस्पतिवार को तिजारा ,भिवाड़ी ,नीमराना तथा बहरोड़ जिला बार एसोसिएशन ने भी आज पूरे दिन कार्य स्थगित रखा और पुलिस क्लब पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की इस दौरान तिजारा के वकीलों ने जुलूस भी निकाला जिला बार के प्रधान रविंदर यादव ने बताया कि उनके साथ प्रतिनिधि मंडल में सुरेश राव गजराज उपाध्यक्ष राजीव यादव कोषाध्यक्ष विशाल यादव राजेंद्र सिंह कामरेड केवल खुराना विश्वामित्र एसएन वशिष्ठ रविदत्त कोशिक मनोज शर्मा अनिल राव ईश्वर यादव वह बार कौंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के सदस्य प्रवेश यादव शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad