Post Top Ad
Saturday, May 12, 2018
Home
CRIME
NEWS CORNER
Scramble with Policemen in the police station phoolbaag bhiwadi , Four lawyers arrested
Scramble with Policemen in the police station phoolbaag bhiwadi , Four lawyers arrested
न्यूज सपाटा
अलवर। भिवाड़ी के फूलबाग थाने में शुक्रवार को शांतिभंग के
आरोप में गिरफ्तार किए गए एक युवक का पक्ष लेकर आए हरियाणा के रेवाड़ी निवासी एक
वकील ने थाने में हंगामा किया। जिस पर पुलिस ने उसे भी शांतिभंग में गिरफ्तार कर
लिया।
शुक्रवार देर रात वकील को गिरफ्तार करने के मामले को लेकर भिवाड़ी थाने
पहुंचे रेवाड़ी के चार वकीलों ने थाने में तैनात संतरी के साथ अभद्र व्यवहार और
हाथापाई कर दी। जिस पर चारों वकीलों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया।
साथ ही
चारों वकीलों के खिलाफ थाने में राजकार्य
में बाधा का मामला दर्ज किया गया है। जबकि मामले को लेकर वकीलों और पुलिस के बीच
शनिवार सुबह तक काफी खींचतान चली।
पुलिस ने बताया कि
शुक्रवार को शांतिभंग के आरोप में केशव नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया था।
जिसका पक्ष लेकर रेवाड़ी से आए वकील विजय पुत्र रामकुमार निवासी कसौला चौक ने थाने
में पुलिसकर्मियों से 151 में गिरफ्तार करने की एफआईआर की प्रति मांगी। जब उन्हे
बताया गया कि धारा 151 में कोई एफआईआर नहीं होती, तब भी
स्वयं को अधिवक्ता बता रहा युवक विजय पुलिसकर्मियों से उलझ गया और हंगामा करने
लगा। जिस पर पुलिस ने उसे भी शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
सीओ सिद्वांत शर्मा ने
बताया कि एक वकील को फूलबाग थाना पुलिस द्वारा पकडऩे की सूचना पर रेवाड़ी के चार
और वकील शुक्रवार देर रात भिवाड़ी थाने पहुंच गए और वहां अपनी ड्यूटी पर तैनात
संतरी राकेश कुमार के साथ अभद्र व्यवहार और धक्कामुक्की कर दी।
मामला बढ़ता देख
थाने में मौजूद अन्य स्टाफ भी मौके पर पहुंचा और चारों वकीलों को भी शांतिभंग के
आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिसकर्मी राकेश कुमार की ओर से थाने में
राजकार्य में बाधा का मामला रेवाड़ी निवासी वकील रविन्द्र यादव, दिनेश
कौशिक, जोगेन्द्र
राव व सुरेश राव के खिलाफ दर्ज कराया गया है।
सीओ सिद्वांत शर्मा ने बताया कि पूरे
मामले में एक युवक सहित पांच वकीलों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया
है। राजकार्य में बाधा के आरोपित चारों वकीलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई
करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment