Personal Care Products Are Harmful
नुकसान पहुंचाते हैं पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स
आपको अभी तक यही पता होगा कि आप जो डियो या बॉडी लोशन या हेयर जेल लगाते हैं वह कैमिकल से बना होता है और आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि यह पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाता है। यह बात एक अध्ययन में सामने आई है। हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।
अभी तक यही माना जाता था कि प्रदूषण केवल धुआं, धूल, गैसों, पेड़ों की कटाई आदि से होता है। पर हाल के अध्ययन में यह नया खुलासा हुआ है। कारें जितना प्रदूषण फैला रही हैं उसका एक तिहाई प्रदूषण पर्सनल केअर प्रोडक्ट से हो रहा है।
इस अध्ययन के अनुसार 1970 के बाद से कारों से होने वाला प्रदूषण 65 प्रतिशत घटा है। फिर भी कुछ बडे स्तर के शहरों में प्रदूषण अब भी विकराल समस्या बनी हुई है। इसे लेकर नया अध्ययन किया गया है। इस अध्ययन में अमेरिका व कनाडा की लैब में प्रदूषण का पता लगाया गया। नमूने के तौर पर अमेरिका के कोलोराडो स्टेट के बोल्डर शहर और कनाडा के टोरंटो को शामिल किया गया। अध्ययन में पता चला कि यहां जो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट प्रयोग में लिए जा रहे हैं वे भी प्रदूषण फैला रहे हैं।
प्रदूषण फैलाने वाला यह कंपाउंड डी5 साइलोक्जेन है और इसमें सिलिकॉन रहता है। जब लोग इस तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो वे प्रतिदिन 100 से 200 मिलीग्राम डी5 प्रयोग में ले रहे होते हैं। यह आधी एस्प्रिन टैबलेट के बराबर होता है।
जब हम नहाते हैं तो यह कुछ तो पानी से धुल जाता है और कुछ हमारे शरीर पर ही रह जाता है। इसी रास्ते यह हमारे शरीर में और वातावरण में मिल जाता है। डी 5 मिट्टी, समुद्र, मछली और मानव के टिश्यू यानि उत्तकों में भी मिल जाता है और उन्हें नुकसान पहुंचाता है। इससे जलीय जंतु भी मर जाते हैं। इसलिए रमजान या नवरात्र में कास्मेटिक के उपयोग से बचना चाहिए। ताकि अनजाने में भी हमारे हाथों पाप नहीं हो।
इस अध्ययन में यह भी पता चला है कि बोल्डर और टोरंटो जैसे शहरों में सुबह के समय डी5 के कारण प्रदूषण सबसे अधिक रहता है। इसका कारण यह है कि सुबह के समय लोग नहाते हैं और इसके तुरंत बाद ही पर्सनल केअर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। यह समय बेंजीन के उत्सर्जन का भी होता है, जो लोगों के वाहनों से निकलता है और बेंजीन कैंसर का कारण होता है। यानि अनजाने में हम बीमारियां बांट रहे होते हैं। बेंजीन औद्योगिक उत्सर्जन और सिगरेट के धुएं से भी होता है।
इसके कारण होने वाला प्रदूषण पूरा दिन रहता है। लेकिन डी5 से होने वाला प्रदूषण सुबह बहुत अधिक होता है। अध्ययन के अनुसार अकेले बोल्डर शहर में यह सुबह के समय में 5 किलोग्राम तक निकलता है, जबकि कारों से निकलने वाला बेंजीन 15 किलोग्राम तक रहता है। डी5 के अलावा कई ऐसे कंपाउंड भी रहते हैं, जो पर्सनल केअर प्रोडक्ट से उत्सर्जित होते हैं और प्रदूषण बढ़ाते हैं। अन अन्य कंपाउंड्स पर अभी और अध्ययन किया जा रहा है।
दोस्तों आपको अगर यह आर्टीकल पसंद आया तो कमेंट करें। लाइक करें और दोस्तों को शेयर करें। ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण रिसर्च और जानकारी के लिए हमें फॉलो करना नहीं भूलें। धन्यवाद ।
Hi nice information Thanks
ReplyDeletehttps://www.bestinfology.com/2020/05/best-mobile-phone-under-20000_14.html