Inauguration of new building of Government Primary School Dalalpur | बच्चों को उनकी शक्ति याद दिलाओ, सफलता का सागर चुटकी में लांघ जाएंगे- डॉ जैन - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 2, 2023

Inauguration of new building of Government Primary School Dalalpur | बच्चों को उनकी शक्ति याद दिलाओ, सफलता का सागर चुटकी में लांघ जाएंगे- डॉ जैन

Inauguration of new building of Government Primary School Dalalpur |

बच्चों को उनकी शक्ति याद दिलाओ, सफलता का सागर चुटकी में लांघ जाएंगे- डॉ जैन

govt primary school dalalpur,alwar, rajasthan

 - राजकीय प्राथमिक स्कूल दलालपुर के नए भवन का लोकर्पण


 

अलवर, 2 जुलाई। सिविल सेवा की तैयारी में साथ रहे मित्रों की दोस्ती की मिसाल बने अलवर शहर के समीप स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल दलालपुर के नवनिर्मित और रिनोवेट किए गए भवन का लोकार्पण रविवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और अपर आयुक्त इनकम टैक्स, नई दिल्ली डॉ धीरज जैन थे। एनआरआई राजा वैराष्टक, एनआरआई इंजीनियर भूपेन्द्र सिंह चौहान, जोगेन्द्र सिंह चौहान, अनुराग जैन कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि थे। 


 

 

govt primary school dalalpur,alwar, rajasthan

 

इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ धीरज जैन ने कहा कि जब भी पुराने दोस्त मिलते हैं तो घूमने-फिरने मौज मस्ती की बातें करते हैं परंतु उनकी मित्र मंडली अक्सर सामाजिक सरोकारों और समाजिक सुधार पर परिचर्चा करती है। ऐसे में जब मित्र मंडली के समक्ष दलालपुर स्कूल रिनोवेशन की बात रखी गई तो सभी मित्रों ने सहज स्वीकार कर लिया और परिणाम आज सभी के सामने है।

govt primary school dalalpur,alwar, rajasthan

 

 मित्र मंडली के सहयोग से सरकारी स्कूल का रिनोवेशन, स्टाफ व बच्चों को जरूरी भवन व संसाधन उपलब्ध कराना एक मिसाल से कम नहीं है। विद्यालय का यह भवन निश्चित रूप से सभी मित्रों और मित्र मंडलियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। महाकाव्य रामायण का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हनुमानजी को जब उनकी शक्ति याद दिलाई गई तो वे समुद्र लांघ गए थे शिक्षकों से उन्होंने कहा कि बच्चों को भी उनकी शक्ति याद दिलाएं ताकि वे संसार रूपी समुद्र को सफलता की छलांग लगाकर लांघ सकें।

govt primary school dalalpur,alwar, rajasthan

प्रवासी भारतीय राजा वैराष्ठक ने कहा कि बच्चों में वो शक्ति है जो किसी भी समस्या का समाधान खोज सकती है, प्रेरणा बन सकती है। इसलिए बच्चों के संपूर्ण विकास पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। प्रवासी भारतीय भूपेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चे इतिहास गढने में निजी स्कूलों से पीेछे नहीं हैं। बस वक्त रहते संसाधन उपलब्ध कराने और उनका हुनर तराशने की जरूरत है। इस काम में स्कूल के स्टाफ के साथ समाज का भी पूर्ण सहयोग जरूरी है। इससे पहले सभी अतिथियों ने फीता काटकर स्कूल का लोकर्पण भी किया। 

govt primary school dalalpur,alwar, rajasthan

 

कार्यक्रम का संचालन विमल जैन ने किया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सुरेन्द्र यादव, सीए श्रीकिशन गुप्ता, सीबीईओ मधु भार्गव, संस्था प्रधान सीमा यादव, योगिता कौशिक सहित काफी संख्या में ग्रामीण और स्कूल के बच्चे मौजूद थे। स्कूल के रिनोवशन, स्कूल में जरूरी संसाधन जुटाने के बाद इस अवसर पर बच्चों को स्कूल बैग व शैक्षणिक सामग्री का वितरण भी किया गया ताकि बच्चों की पढाई में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं आए।

govt primary school dalalpur,alwar, rajasthan

 


ग्रीन इनिशिएटिव का शुभारंभ

Inauguration of new building of Government Primary School Dalalpur | बच्चों को उनकी शक्ति याद दिलाओ, सफलता का सागर चुटकी में लांघ जाएंगे- डॉ जैन
लोकर्पण समारोह के बाद सभी अतिथियों ने अशोका फाउंडेशन के ग्रीन इनिशिएटिव अभियान का शुभारम्भ भी स्कूल में पौधारोपण कर किया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में पौधे रोपे गए और मौजूद सभी ग्रामीणों को बरसात के मौसम में पौधारोपण व पौधों के पालन पोषण का संकल्प भी दिलाया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad