Inauguration of new building of Government Primary School Dalalpur |
बच्चों को उनकी शक्ति याद दिलाओ, सफलता का सागर चुटकी में लांघ जाएंगे- डॉ जैन
- राजकीय प्राथमिक स्कूल दलालपुर के नए भवन का लोकर्पण
अलवर, 2 जुलाई। सिविल सेवा की तैयारी में साथ रहे मित्रों की दोस्ती की मिसाल बने अलवर शहर के समीप स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल दलालपुर के नवनिर्मित और रिनोवेट किए गए भवन का लोकार्पण रविवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और अपर आयुक्त इनकम टैक्स, नई दिल्ली डॉ धीरज जैन थे। एनआरआई राजा वैराष्टक, एनआरआई इंजीनियर भूपेन्द्र सिंह चौहान, जोगेन्द्र सिंह चौहान, अनुराग जैन कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि थे।
इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ धीरज जैन ने कहा कि जब भी पुराने दोस्त मिलते हैं तो घूमने-फिरने मौज मस्ती की बातें करते हैं परंतु उनकी मित्र मंडली अक्सर सामाजिक सरोकारों और समाजिक सुधार पर परिचर्चा करती है। ऐसे में जब मित्र मंडली के समक्ष दलालपुर स्कूल रिनोवेशन की बात रखी गई तो सभी मित्रों ने सहज स्वीकार कर लिया और परिणाम आज सभी के सामने है।
मित्र मंडली के सहयोग से सरकारी स्कूल का रिनोवेशन, स्टाफ व बच्चों को जरूरी भवन व संसाधन उपलब्ध कराना एक मिसाल से कम नहीं है। विद्यालय का यह भवन निश्चित रूप से सभी मित्रों और मित्र मंडलियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। महाकाव्य रामायण का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हनुमानजी को जब उनकी शक्ति याद दिलाई गई तो वे समुद्र लांघ गए थे शिक्षकों से उन्होंने कहा कि बच्चों को भी उनकी शक्ति याद दिलाएं ताकि वे संसार रूपी समुद्र को सफलता की छलांग लगाकर लांघ सकें।
प्रवासी भारतीय राजा वैराष्ठक ने कहा कि बच्चों में वो शक्ति है जो किसी भी समस्या का समाधान खोज सकती है, प्रेरणा बन सकती है। इसलिए बच्चों के संपूर्ण विकास पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। प्रवासी भारतीय भूपेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चे इतिहास गढने में निजी स्कूलों से पीेछे नहीं हैं। बस वक्त रहते संसाधन उपलब्ध कराने और उनका हुनर तराशने की जरूरत है। इस काम में स्कूल के स्टाफ के साथ समाज का भी पूर्ण सहयोग जरूरी है। इससे पहले सभी अतिथियों ने फीता काटकर स्कूल का लोकर्पण भी किया।
कार्यक्रम का संचालन विमल जैन ने किया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सुरेन्द्र यादव, सीए श्रीकिशन गुप्ता, सीबीईओ मधु भार्गव, संस्था प्रधान सीमा यादव, योगिता कौशिक सहित काफी संख्या में ग्रामीण और स्कूल के बच्चे मौजूद थे। स्कूल के रिनोवशन, स्कूल में जरूरी संसाधन जुटाने के बाद इस अवसर पर बच्चों को स्कूल बैग व शैक्षणिक सामग्री का वितरण भी किया गया ताकि बच्चों की पढाई में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं आए।
No comments:
Post a Comment