How to Register Mukhyamantri Chiranjeevi Health Insurance Scheme, Rajasthan |
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से कैसे जुडें |
What to do if you do not have a Janadhar card or are not registered in the scheme |
जनाधार कार्ड नहीं होने या योजना में पंजीकृत नहीं होने पर क्या करें |
दौसा, 7 सितम्बर। जिला कलेक्टर दौसा श्री कमर चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां जिला कलेक्टेªट में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस में योजना के सभी पहलुओं की प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्टेªशन कैसे कराएं और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के फायदे सभी को पता होना जरूरी है। इसलिए सभी चिकित्सक योजना के सभी पैकेज का अयध्ययन करें और इसके बारे में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को भी बताएं। जिले में सर्वाधिक पंजीयन कराने वाले चिकित्सक को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में उन्होंने कहा कि दौसा जिले में चिरंजीवी पंचायत बनानी है। इसके लिए सभी को साझा प्रयास करने होंगे। प्रत्येक 15 दिवस में योजना की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक चिकित्सा केन्द्र पर एक डेडीकेटेड टीम बनाएं, जिसमें चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी और कंप्यूटर ऑपरेटर हो। इससे परिणाम अच्छे आएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक फैसेलिटी पर एक स्क्रीन लगाई जाए जिस पर योजना के प्रचार-प्रसार संबंधित वीडियो चलाए जाएं। इससे आमजन तक योजना के बारे में जानकारी पहुंच सकेगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुभाष बिलोनिया, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीताराम मीणा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दीपक शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव गुप्ता, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पूजा सैनी सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विशेषताएं:-
- योजना के तहत पंजीकृत परिवार को प्रतिवर्ष 10 लाख रूपए तक का चिकित्सा बीमा कवर मिलता है।
- प्रदेश के 1600 से अधिक निजी और सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपचार की सुविधा मिलती है।
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम ( NFSA ), सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवार, लघु व सीमांत किसान, संविदाकर्मी व कोविड-19 के दौरान अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों का पूरा बीमा प्रीमियम सरकार देगी। यानि यह निशुल्क श्रेणी है।
- निर्धारित निशुल्क श्रेणियों के अलावा भी सभी परिवार केवल 850 रूपए के प्रीमियम से नजदीकी ई-मित्र केन्द्र से रजिस्टेªशन करवा सकते हैं। यानि कोई भी परिवार इस योजना का लाभ केवल 850 रूपए सालाना जमा करा ले सकता है। जबकि निजी कंपनियां साल के कई हजार रूपए लेकर मेडिक्लेम करती हैं।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राजस्थान से जुडे अपने जिले के अस्पतालों की सूची यहां देखें
- उपचार के लिए जनआधार कार्ड या जनआधार नंबर या जनआधार पंजीयन की रसीद साथ लेकर जाएं।
- योजना के प्रत्येक लाभार्थी परिवार को दुर्घटना में होने वाली मृत्यु या पूर्ण स्थाई अपंगता की स्थिति में 5 लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा भी राज्य सरकार देगी।
- योजना के तहत उपचार में कोई परेशानी होने पर टोल फ्री नंबर 181 पर कॉल करें।
How to Register Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme, Rajasthan
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से कैसे जुडें -
- योजना से जुडने के लिए https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/home पर ऑनलाइन रजिस्टेªशन कराना है। यह रजिस्टेशन ई-मित्र पर किया जाता है। यह एकदम निशुल्क है।
- रजिस्टेशन के लिए जरूरी दस्तावेज:-
- आधार कार्ड
- जनाधार कार्ड
- या जनाधार कार्ड संख्या
- या जनाधार के लिए आपने फार्म भर दिया है तो उसके रजिस्टेशन की रसीद।
जनाधार कार्ड के लिए यहां अप्लाई करें
- योजना से जुडने के लिए अपने क्षेत्र की एएनएम, आशा बहनजी या आंगनबाडी कार्यकर्ता से भी संपर्क किया जा सकता है।
-योजना के तहत कॉकलियर इंप्लांट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, ऑर्गन ट्रांसप्लांट जैसे हार्ट, लिवर किडनी, घुटना, कूल्हा आदि का प्रत्यारोपण कराने पर 10 लाख से अधिक खर्च भी सरकार देगी और निशुल्क उपचार होगा।
जनाधार कार्ड नहीं होने या योजना में पंजीकृत नहीं होने पर क्या करें -
फिर अस्पताल उनकी अपने स्तर पर टीआईडी (ट्रांजेक्शन आईडी ) जनरेट करेगा और सभी जरूरी दस्तावेज लेकर प्रपत्र 8 भरवाएगा। यह प्रपत्र जिला कलेक्टर को भेजना निजी अस्पताल की जिम्मेदारी होगी। जिला कलेक्टर या उनकी ओर से नियुक्त प्रतिनिधि दस्तावेज देखकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कैशलैस उपचार के लिए अपू्रवल दे सकेंगे और संबंधित को जनाधार भी बनवाना सुनिश्चित करेंगे।
No comments:
Post a Comment