Symptoms of dengue, measures to prevent dengue | डेंगू के लक्षण डेंगू से बचाव के उपाय
डेंगू से बचाने के लिए 309 टीमें लगी हैं घर-घर सर्वे में
दौसा। जिलेवासियों को डेंगू व अन्य मौसमी और मच्छर जनित बीमारियों से बचाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 मई तक एंटी डेंगू अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में विभाग की 309 टीमें लगी हुई हैं, जो कि घर-घर सर्वेे और एंटी लार्वा गतिवधियों को अंजाम दे रही हैं। साथ ही मौसमी बीमारियों और मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है। इसके अलावा लू से बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुभाष बिलोनिया ने बताया कि जिले में एंटी डेंगू अभियान 8 मई से शुरू किया गया था। अभियान के तहत घरों का सर्वे, लार्वा नष्ट करना, कंटेनर जांच, टेमीफोज व एमएलओ का छिडकाव, हाईरिस्क गु्रप सर्वे व जांच, जागरूकता और बुखार व आईएलए के रोगियों के रक्त की जांच आदि बिंदुओं को शामिल किया गया है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) डॉ दीपक शर्मा ने बताया कि अभी तक जिले में 309 टीमों को एंटी डेंगू अभियान में सक्रिया किया गया है, जो कि 46425 घरों का सर्वे कर चुकी हैं। सर्वे के दौरान 1276 घरों में लार्वा पाया गया है, जिसे तुरंत नष्ट कराया गया। इसके अलावा 649 पात्र खाली कराए गए हैं, जिनमें लार्वा पनप रहा था। टीमों ने 243557 कंटेनर (कूलर, परींडे आदि ) की जांच की, जिनमें 1838 में लार्वा पाया गया, जिन्हें तुरंत खाली करा लार्वा नष्ट कराया गया। इसके अलावा 1231 पेयजल स्रोतों में टेमीफोज डलवाया गया और 676 ऐसी जगह जहां पानी का ठहराव था, वहां एमएलओ डलवाया गया। डॉ शर्मा ने बताया कि हाई रिस्क गु्रप की जांच के दौरान 1048 हाई रिस्क गु्रप सदस्य पाए गए, जिन्हें मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। बुखार के 31 रोगी मिले, जिनकी जांच की जाकर उपचार किया गया और ओपीडी में आईएलआई के 6568 मरीज जांच के लिए आए, जिनमें से 69 के ब्लड सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। जिला वीबीडी सलाहकार शुभांगी भटनागर ने बताया कि सर्वे के दौरान हाउस इंडेक्स 2.74 और ब्यू टू इंडेक्स 3.95 पाया गया है। अभियान में एपिडोमोलोजिस्ट डॉ मुकेश बंसल, आशा, एएनएम व फील्ड स्टाफ का भी विशेष सहयोग मिल रहा है।
डेंगू के लक्षण
एपिडोमोलोजिस्ट डॉ मुकेश बंसल ने बताया कि डेंगू होने पर बुखार, सिर व शरीर में तेज दर्द और कमजोरी जैसे लक्षण दिखते हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में जांकर जांच और उपचार कराएं। सभी राजकीय अस्पतालों में निशुल्क उपचार उपलब्ध है।
डेंगू से बचाव के उपाय
एपिडोमोलोजिस्ट डॉ बंसल ने बताया कि डेंगू एडीज मच्छर से फैलता है और यह मच्छर साफ पानी में अंडे देता है। इसलिए पानी के स्रोतों को ढक कर रखें। जहां पानी का ठहराव कई दिनों से हो उसे खाली करें या उसमें जला हुआ ऑयल डालें। प्रत्येक रविवार को ड्राई-डे मनाएं, यानि घरों में कूलर, परिंडे आदि को खाली कर साफ करें, इसके बाद पुनः साफ पानी से भर सकते हैं। पूरी बांह के कपडे पहनें।
No comments:
Post a Comment