Earn five thousand rupees by making 30 seconds video | 30 सैकंड का वीडियो बनाकर कमाएं पांच हजार रूपए
Win a cash prize of Rs 5100 by making videos of tobacco awareness | तंबाकू जागरूकता के वीडियो बनाकर जीतें 5100 रूपए का नगद पुरस्कार
दौसा, 19 मई। सौ दिवसीय तंबाकू नियंत्रण कार्ययोजना के अंतर्गत राज्य तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, एनएचएम राजस्थान की ओर से डिजीटल जागरूकता अभियान एवं वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत ऑनलाइन वीडियो संदेश प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी 30 सैकंड से 2 मिनट तक के वीडियो हिंदी, राजस्थानी और अंग्रेजी भाषा में बना सकेंगे। प्रविष्ठी भेजने का समय 29 मई सुबह 10 बजे तक रखा गया है। प्रतियोगिता के परिणाम 30 मई दोपहर दो बजे घोषित किए जाएंगे। वीडीयो मोबाइल से भी बनाए जा सकेंगे। सबसे अधिक देखे गए, सबसे अधिक लाइक किए गए, सबसे अधिक शेयर किए गए, सबसे अधिक रीट्वीट किए गए वीडियो को इक्यावन सौ-इक्यावन सौ रूपए के पुरस्कार दिए जाएंगे।
कैसे भेजें प्रविष्ठी
प्रतिभागियों को अपनी पसंद की कैटेगरी का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब पर प्रतियोगिता के हैशटेग #Tobaccofreerajasthan #NTCPNHMRajasthan को अनिवार्य रूप से साथ लिखते हुए पोस्ट करना है। पोस्ट का लिंक प्रतिभागी द्वारा उनके नाम, आयु, पता, प्रतियोगिता की श्रेणी के विवरण के साथ गूगल फॉर्म में अनिवार्य रूप से भरकर भेजना होगा। एक ही वीडियो यदि सभी प्लेटफार्म पर साझा किया गया है तो उसके सभी प्लेटफार्म पोस्ट लिंक गूगल फोर्म में अवश्य रूप से साझा करने होंगे।
Google Form Link Click Here
प्रतियोगिता संबंधित अन्य जानकारी तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ NHM Rajasthan Official Website पर जाकर प्राप्त की जा सकती है। प्रतियोगिता के आधार पर प्रविष्ठियां दैनिक आधार पर राज्य एवं जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की जाएंगी। प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन तय मानकों के आधार पर ही किया जाकर दिनांक 31 मई 2022 के बाद उन्हें सक्षम स्तर पर राज्य/जिला मुख्यालय पर सम्मानित किया जाएगा। किसी भी आयुवर्ग के व्यक्ति प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
No comments:
Post a Comment