How To Earn from AI | एआई से कमाई - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 23, 2022

How To Earn from AI | एआई से कमाई

How To Earn from AI | एआई से कमाई

How To Earning from AI | एआई से कमाई


new source for earning money online in india

यह एआई का समय है। यानि Artificial Intelligence का समय। यह एक ऐसी Technology है जो आम लोगों से झिल नहीं रही है, 90 प्रतिशत को समझ नहीं आ रही है, लेकिन इसका उपयोग करना सब चाहते हैं। हाल ये हो रहा है कि हमारा दिमाग और शारीरिक क्रिया कलाप भी इसके वश में होने लगे हैं। झूठ-सच सब गड्मगड्ड हो रहा है। यानि एक ऐसी तांत्रिक क्रिया जो दृश्य है, जो कि तमाम दुष्परिणामों के बाद भी स्वीकार्य है। इसी बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो AI इस्तेमाल से जमकर कमाई कर रहे हैं। वह क्या चीज है जो इन लोगों को कमाई में मददगार हो रही है।

AI का उपयोग कर Social Media  माध्यम से कमाई करने के लिए आज की तारीख में You tube, Face book, Instagram, Pinterest, News dog, UC Media,  जैसे हजारों प्लेटफार्म मौजूद हैं। कमाई करने वालों में दो तरह के लोग शामिल हैं। पहले वो जो तकनीक की समझ रखते हैं और नियत तौर पर स्ट्रीमिंग या पोस्ट के माध्यम से एआई का इस्तेमाल कर इनकम जनरेट कर रहे हैं। ये रीयल लोग हैं। दूसरे वो जो रीयल्स की कॉपी कर इन प्लेटफॉर्म्स पर सामग्री परोस रहे हैं। लेकिन उन्हें एआई की समझ नहीं है। इन्हें फेक भी कहा जा सकता है। ऐसे में कुछ दिन इन प्लेटफार्म पर सक्रिय रहने और समय गंवाने के बाद यह कैटेगरी पीछे हट जाती है। 

How To Earn from AI | एआई से कमाई


अब और फिल्टर करते हुए बात केवल You tube पर लेकर आते हैं। आज की तारीख में बात करें तो You tube पर करीब 25 मिलियन वीडियो चैनल्स मौजूद हैं। लेकिन इससे भी बडा चौंकाने वाला तथ्य यह है कि प्रतिदिन करीब 10 लाख नए वीडियो चैनल्स You tube पर नए बनते हैं और इससे कहीं अधिक चैनल्स बंद होते हैं। इनमें वह चैनल्स भी शामिल हैं जिनके Subscribers की संख्या 40 या 50 लाख के करीब होती है और इनकम 5 लाख रूपए प्रतिमाह से भी अधिक, बावजूद इसके You tube बिना नोटिस दिए इन चैनल्स को एक सेकंड से भी कम समय में बंद कर देता है। इनमें अंशु मौर्य का नाम शामिल किया जा सकता है, जिनके चैनल पर 2.5 मिलियन Subscribers थे। 

UP TGT Notification PDF

TGT Apply Link

UP PGT Notification PDF 

PGT APply Link

UP TGT PGT Official Website Link

यह बाद दीगर है कि अन्य सक्रिय You tubers की मदद से कुछ के चैनल्स को You tube फिर से स्ट्रीम करने की इजाजत दे देता है। लेकिन जिन्हें यह इजाजत नहीं मिलती उसके लिए ठीक वैसा ही है जैसे किसी की आंखों के सामने से उसकी जीवनभर की कमाई कोई उठा ले जाए और मालिक कुछ नहीं कर सके। लेकिन यह अधिकांशतः वह वर्ग होता है जिसे AI की समझ नहीं होती, जो देखा-देखी स्ट्रीमिंग को कॅरियर ऑप्शन के रूप में चुनते हैं। कुल मिलाकर आप इतना समझ लोग सफल स्ट्रीमिंगर बनने के लिए आपको एआई की रीयल नॉलेज होना बहुत जरूरी है। यानि First Learn, Then Earn की थ्योरी पर चलें। बाकी सामान आप खुद जुटा लेंगे।

 

Assistant Professor Vacancy Notification PDF

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad