Disabled will get free equipment, will have to apply online
निशक्तों को निशुल्क मिलेंगे उपकरण, ऑन लाइन करना होगा आवेदन
Ashoka Foundation & Bhagwan Mahaveer Vikalang Sahayata Samiti will organize free camp
- अशोका फाउंडेशन एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति लगाऐंगे निशुल्क शिविर
इस पोस्ट में हम आप को पिछले कुछ शिविरों के तस्वीरें भी साझा कर रहे हैं
जयपुर। अशोका फाउंडेशन और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के तत्वावधान में निशक्त कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं उपकरण वितरण शिविर 8 व 9 जनवरी को अलवर में बस स्टैंड, गायत्री मंदिर रोड स्थित नसिया जी जैन वाटिका में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक लगाया जाएगा।
अशोका फाउंडेशन का नशा मुक्ति अभियान यहाँ से देखें
फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया धीरज जैन ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से विकलांगों का चयन कर उन्हें कृत्रिम अंग जैसे जयपुर फुट, कत्रिम हाथ, श्रवण यंत्र, ट्राई साइकिल, कैलिपर्स, व्हील चेयर, बैसाखी, विजुअल स्टिक आदि का निशुल्क वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए आधार कार्ड, सक्षम स्तर पर जारी विकलांगता प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साईज के फोटो की जरूरत होगी। आवेदन 31 दिसम्बर तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे। भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी डॉ धीरज जैन ने बताया कि आवेदन गूगल फार्म के जरिये ऑनलाइन लिए जाएंगे।
जरूरत मंद लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।
लिंक पर यहाँ से क्लिक कर आवेदन भरें
चयनितों को इसकी सूचना उनके मोबाइल नंबरों पर दे दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए फाउंडेशन के मोबाइल नंबर 8946933480 पर संपर्क किया जा सकता है।
फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष अलवर में विकलांगों के हितार्थ शिविर लगाकर कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण और उपकरणों का वितरण किया जाता है।
No comments:
Post a Comment