Ashoka Foundation de-addiction Program
अशोका फाउंडेशन दिलाएगा नशे से मुक्ति
22 से 27 नवम्बर तक चलेगा नशा मुक्ति सप्ताह
अलवर जिले के सात गांवों में होंगे आयोजन
फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि सप्ताह के दौरान भाषण, कविता पाठ, निबंध, कविता लेखन, पोस्टर और चित्र बनाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जाएगा।
भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ धीरज जैन ने बताया कि इस दौरान सभी को नशा मुक्ति के लिए प्रतिज्ञा कराई जाएगी और विजेताओं को फाउंडेशन की ओर से प्रमाणपत्र और पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं का आयोजन हरसाणा के राजकीय मॉडल स्कूल, राउमावि, राजकीय बालिका उमावि के साथ ही लक्ष्मणगढ के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उमावि हसनपुर, राउमावि बिचगांव, राउप्रावि तिलकपुर, रामावि उछर और राउप्रावि नारनोल खुर्द में किया जाएगा।
डॉ जैन ने बताया कि हाल ही में हरसणा में लगाए गए नेत्र चिकित्सा शिविर में उपचार कराने वाले और मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले रोगियों के सभी फॉलोअप पूर्ण हो चुके हैं। इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से दिव्यांगों की सहायतार्थ जनवरी में मेगा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment