Ashoka Foundation distributed educational material in Dalalpur Primary School
नए बैग और जर्सी पाकर फूले नहीं समाए बच्चे
अशोका फाउंडेशन ने राप्रावि दलालपुर में किया शैक्षणिक सामग्री का वितरण
अलवर, 11 दिसम्बर। अशोका फाउंडेशन की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय दलालपुर में शनिवार को सभी छात्र- छात्राओं को शैक्षिक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ और ग्रामीण भी मौजूद थे।
फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि स्कूल में फाउंडेशन की ओर से जीर्णाद्धार कार्य करवाया गया है। इसी दौरान बच्चों की आवश्यकता को देखते हुए शनिवार को बच्चों को स्कूल बैग, सॉक्स, पदवेश, रबर, कटर, पेंसिल, जर्सी वितरित की गई।
सामग्री का वितरण भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आईआरएस डॉ धीरज जैन और सेवानिवृत्त शिक्षा उपनिदेशक विष्णु स्वामी ने बच्चों को प्रदान की। माधव सेवा समिति के कार्यकर्ता भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
डॉ जैन ने बताया कि शिक्षा कायाकल्प से जुड़कर राजकीय प्राथमिक विद्यालय दलालपुर की सूरत बदलने के लिए यहां विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं। शिक्षा कायाकल्प में स्कूल की भौतिक आधार सरंचना परिवर्तन के साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है।
इसके माध्यम से राजकीय प्राथमिक विद्यालय दलालपुर में भवन, चार दीवारी, आधुनिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा स्टाफ के लिए कुर्सी - मेज, श्याम पट्ट, पंखे, बल्ब, पुस्तकालय, स्वच्छ पानी की व्यवस्था, खेलकूद की सुविधाएं आदि भी प्रदान की गई हैं। विद्यालय में कुछ कार्य कोरोनाकाल में नहीं हो पाया था, जिसे भी करवाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment