राजस्थान का सामान्य ज्ञान | अलादीन का चिराग
क्या है इस पुस्तक में
इस पुस्तक में राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला आदि टॉपिक्स से संबंधित 500 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं। जिनमें करीब एक हजार से अधिक महत्वपूर्ण बिंदु हैं जिनमें से आपको रीट, आरएएस प्री, एसआई, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी आदि राजस्थान में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न टकरा सकते हैं। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से लिखी गई यह पुस्तक आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।
अलादीन का चिराग राजस्थान का सामान्य ज्ञान पुस्तक यहां से निशुल्क पढें
अलादीन का चिराग राजस्थान का सामान्य ज्ञान पुस्तक यहां से निशुल्क डाउनलोड करें
यह पुस्तक क्यों पढनी चाहिए
हम प्रतिदिन चाहे कितना भी पढ लें, लेकिन यदि रिवीजन या अभ्यास नहीं करेंगे तो पढा हुआ याद रखने में समस्या होगी ही। यदि पढा हुआ एक बार रिवाईज कर लिया जाए तो परीक्षा हॉल में याद रखने में सहूलियत रहती है और इसके परिणाम भी बहुत अच्छे आते हैं। इस पुस्तक में अभ्यास के दौरान आपको हजारों टॉपिक्स क्लीयर करवाए गए हैं जो परीक्षा कक्ष में आपके सहायक मित्र साबित होंगे। इसलिए आप इस निशुल्क पुस्तक को उपयोग में ले सकते हैं।
Click Here For Rajasthan Police SI GK 2nd Question Paper 14-09-2021 Solved PDF
हाल ही राजस्थान में पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में भी राजस्थान सामान्य ज्ञान का पेपर हुआ, जिसमें पूछे गए प्रष्न समाधान सहित आपको यहां उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके पूछे गए प्रष्न अन्य परीक्षाओं रीट, आरएएस प्री, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी आदि परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते हैं। आप यहां से सभी प्रष्नों को निषुल्क पढ सकते हैं।
No comments:
Post a Comment