DPC Vacancy In MMCSBY | मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जिला कार्यक्रम समन्वयक भर्ती
इसमें आपको चिरंजीवी योजना से संबंधित सभी काम करने होंगे। यह योजना निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों में लागू हैं, ऐसे में आपको दोनों ही संभालने होंगे।
सेलेरी के बारे में जानने के लिए आगे पढें
योजना के भर्ती प्रोसेस की बात करें तो यह भर्ती सीधे तौर पर हो रही है। इसमें आपको कोई परीक्षा नहीं देनी। सीधे जिला स्वास्थ्य समिति के समक्ष तय दिनांक को अपने सभी दस्तावेज लेकर उपस्थित होना होगा।सेलेरी की बात करें तो तय मापदंडों के अनुसार आपको सेलेरी दी जाएगी। यह पचास हजार रूपए प्रतिमाह तक हो सकती है।
भर्ती स्थायी नहीं है। यूटीबी यानि अर्जेंट टेम्परेरी बेस है। यानि आपको कभी भी शॉर्ट नोटिस पर हटाया जा सकता है। लेकिन योजना रहने तक आपको पद पर बनाए रखा जा सकता है।
आवेदन सादे कागज पर करना होगा जो कि जिला स्वास्थ्य समिति के समक्ष पेश करना होगा। या फिर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment