UP NHM GNM CHO Vacancy Details In Hindi | Eligibility | Salary | Exam Pattern | Selection Process - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 20, 2021

UP NHM GNM CHO Vacancy Details In Hindi | Eligibility | Salary | Exam Pattern | Selection Process

UP NHM GNM CHO Vacancy Details In Hindi | Eligibility | Salary | Exam Pattern | Selection Process

UP NHM GNM CHO Vacancy Details In Hindi | Eligibility | Salary | Exam Pattern | Selection Process

नमस्कार दोस्तों, मैं हूं आपका दोस्त नीतेष। दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको नई वैकेंसी के बारे में बता रहे हैं जो कि मेडिकल फील्ड से जुडी हुई है। इस भर्ती का फायदा यह है कि सरकार इसमें आपको स्वयं कोर्स करवाती है और कुछ ही माह में आपको सरकारी नौकरी भी दे देती है। आइये इस कोर्स और वैकेंसी के बारे में पूरी जानकारी करते हैं। 


Post-CHO

Watch Video About This Vacancy In Hindi With Full Detail

| वैकेंसी पदनाम -सीसीएचओ

RPSC School Lecturer (Sanskrit Education) Exam 2021 Answer Key देखने के लिए नीचे जाएं

 

What Is CHO ? | सीएचओ क्या होता है ?

दोस्तों सीएचओ का पूरा नाम है Community Health Officer यानि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जो कि HWC हैल्थ वैलनेस सेंटर्स पर आने वाले रोगियों का उपचार करते हैं और वहीं आवास भी करते हैं। ताकि 24 घंटे मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। सरकार उन्हें आवास व्यवस्था भी निशुल्क या बहुत कम शुल्क पर चिकित्सा केन्द्र पर ही उपलब्ध करवाती है।

UP CHO 797 Recruitment 2021 Direct Link Notification

UP CHO 797 Recruitment Official Website


वैकेंसी की बात करें तो इस वैकेंसी को Community Health Officer के नाम से जाना जाता है। यह भर्ती सभी राज्यों में NHM नेशनल हैल्थ मिशन की ओर से की जाती है। फिलहाल उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार आदि राज्यों में सीएचओ की भर्ती निकली हुई है।
 

CHO Eligibility योग्यता-

उत्तर प्रदेश में CHO Eligibility योग्यता की बात करें तो इसके लिए योग्यताएं निम्न प्रकार से निर्धारित की गई हैं।
1 GNM | जीएनएम कोर्स उत्तीर्ण या

जीएनएम कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी यहां से लें

2 B.Sc. Nursing | बीएससी नर्सिंग कोर्स उत्तीर्ण या
3 Post Basic Nursing | पोस्ट बेसिक नर्सिंग उत्तीर्ण
4 जीएनएम कोर्स पूर्ण करने के बाद उत्तर प्रदेश जीएनएम काउंसिल में पंजीयन होना जरूरी है।
पंजीयन का प्रोसेस यहां  देखें
 

UP NHM CHO Selection Process | सलेक्शन प्रोसेस-

UP NHM CHO भर्ती में पहले लिखित परीक्षा होगी। प्राप्तांकों के आधार पर मैरिट लिस्ट बनेगी जिसके आधार पर 6 माह की टेªनिंग दी जाएगी। इस दौरान स्टाईपेंड भी दिया जाएगा। सफलता पूर्वक कोर्स पूरा करने के बाद हैल्थ वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान भारत योजना के तहत पोस्टिंग दी जाएगी।
 

UP NHM CHO Salary-

सीएचओ को दी जाने वाली सेलेरी संतोष जनक कही जा सकती है। इसमें 25000 प्रतिमाह मानदेय और अधिकतम 15000 प्रतिमाह इंसेंटिव, कुल सेलेरी 40000 रूपए प्रतिमाह तक मिल सकती है।
 

UP GNM NHM CHO Exam Syllabus | एग्जाम का स्लेबस

सीएचओ भर्ती में परीक्षा के दौरान नर्सिंग संबंधित कोर्स आते हैं। जिसकी तैयारी आप घर बैठे की यहां से कर सकते हैं।

घर बैठे सीएचओ की तैयारी के लिए यहां क्लिक करें ।


क्या यह भर्ती स्थायी है

नहीं यह भर्ती एनएचएम के तहत की जा रही है इसलिए इसे संविदा भर्ती की श्रेणी में रखा गया है। 

क्या इन पदो के परमानेंट होने के चांसेज हैं

अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन सरकार समय-समय पर नियमित पदों पर भर्ती के दौरान अनुभव का लाभ देते हुए इन पदों पर कार्यरत संविदाकर्मियों को नियमित करने का मार्ग प्रशस्त करती रहती है। इसलिए इस प्रकार की भर्तियों को बैक डोर एंट्री भी कहा जाता है।

UP NHM CHO Notification Official Website

UP NHM GNM CHO Vacancy Details In Hindi | Eligibility | Salary | Exam Pattern | Selection Process
UP NHM 2800 CHO Official Notification PDF
 

RPSC School Lecturer (Sanskrit Education) Exam 2021 Answer Key

History Answer Key Direct Link

English Answer Key Direct Link

Hindi Answer Key Direct Link

 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad