5000 Health Assistant Vacancy In Delhi | Eligibility | Selection Process | Salary | - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 17, 2021

5000 Health Assistant Vacancy In Delhi | Eligibility | Selection Process | Salary |

5000 Health Assistant Vacancy In Delhi | Eligibility | Selection Process | Salary |

 दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त नीतेष। दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको नई वैकेंसी के बारे में बता रहे हैं जो कि 12वीं पास के लिए निकली हुई है। आप इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। आइये इस वैकेंसी के बारे में पूरा डीटेल देखते हैं।

5000 Health Assistant Vacancy In Delhi | Eligibility | Selection Process | Salary |

पद नाम- सहायक स्वास्थ्य कर्मी

पदों की संख्या-5000

योग्यता-

यहां पदो ंके लिए योग्यता 12वीं पास रखी हुई है, लेकिन यह नहीं बताया गया है कि किस स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है। चूंकी भर्ती मेडिकल की है तो इसमें साइंस बायो बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स को लाभ दिया जा सकता है।

उम्र सीमा

यहां उम्र सीमा का जिक्र तो किया गया है लेकिन केवल न्यूनतम लिमिट 18 साल बताई गई है जबकि अधिकतम उम्र सीमा नहीं बताई गई। इससे ऐसा लगता है कि सरकार बेरोजगारों के साथ एक और भद्दा मजाक भर्ती के नाम पर करने जा रही है।

चयन का आधार

5000 Health Assistant Vacancy In Delhi | Eligibility | Selection Process | Salary |

 

यहां चयन का आधार नहीं दिया गया। केवल यह बताया गया है कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भर्ती होगी। 

अधिक जानकारी के लिए देखें Video

यानि कोई भी 12वीं पास व्यक्ति पहुंच जाएगा तो उसे सरकार अस्थायी नौकरी दे देगी।

सेलेरी

सेलेरी तय ही नहीं की गई। कितनी दी जाएगी यह बताया नहीं गया है। प्रतिदिन कितने रूपए या भत्ता दिया जाएगा यह भी नहीं बताया गया है।

क्या यह परमानेंट है-नहीं

भर्ती पूरी तरह अस्थायी ही है। यानि यह छिपी हुई बेरोजगारी का ही एक रूप है।
 

Direct Link For Filling Application Form

आप आवेदन के लिए यहां क्लिक करें और डायरेक्ट आवेदन करें



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad