Congress Protests Against Inflation : BJP Has Emptied The Plate Of Common Man |
कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन : आम आदमी की थाली भाजपा ने कर दी खाली
अखिल भारतीय महिला काँग्रेस कमेटी राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी श्रीमती नीतू वर्मा सोईन , कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष एवं श्रम मन्त्री टीकाराम जुली एवं राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती रेहाना रयाज़ चिश्ती , रामगढ़ विधायक श्रीमती साफ़िया ज़ुबैर खान कार्यक्रम में शामिल हुए।
जिला महिला काँग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सैनी ने बताया कि आज दिनाँक 10 जुलाई को प्रातः काल 9 बजे स्थानीय भवानी तोप चौराहे पर स्थित पेट्रोल पम्प से मालवीय नगर स्थित गैस एजेंसी तक महिला कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चहुँओर महँगाई की मार से आम आदमी की खाली हुई थाली को चम्मच से बजा कर सत्ता के नशे में मदहोश भाजपा की केन्द्र सरकार को जगाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया।
साथ ही गायक कलाकार मोहन यदुवंशी और उनके ग्रुप के लोगों ने भी साज़बाज़ के साथ महँगाई के विरुद्ध "महँगाई डायन खाय जात है" जैसे गायन की प्रस्तुति दी , महिला कार्यकर्ताओं ने महँगाई के खिलाफ खाली गैस सिलेंडर एवं उल्टा गैस चूल्हा रख कर परम्परागत मिट्टी के चूल्हे पर लकड़ियों और ऊपलों से दाल , रोटी बना कर महिलाओं द्वारा जबर्दस्त नारेबाज़ी के साथ आक्रोश व्यक्त किया।
राजस्थान प्रदेश महिला काँग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष श्रीमती सावित्री नरेन्द्र मीणा के नेतृत्व में प्रातः काल 10 बजे "राष्ट्रीय बाघ परियोजना सरिस्का क्षेत्र" की सीमा के पास स्थित ग्राम बालेटा में वन क्षेत्र की सीमा से बाहर जंगल से लकड़ी एकत्रित कर जंगलों के कटाव को रोकने के लिए काँग्रेस की यूपीए सरकार द्वारा यहाँ के निवासियों को बांटे गए निःशुल्क गैस सिलेंडरों एवं गैस चूल्हे को उल्टा रख कर परम्परागत चूल्हे पर जंगल की लकड़ियों से रोटी बना कर पर्यावरण संरक्षण के लिए और वन क्षेत्र को बचाने के लिए गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पुनः लागू करने की मोदी सरकार से मांग की गई।
राजस्थान प्रभारी श्रीमती नीतू वर्मा सोइन ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण चौतरफ़ा महँगाई की मार से आम आदमी की थाली पूरी तरह से खाली हो चुकी है।
श्रम मन्त्री टीकाराम जुली ने कहा कि देश में भारी संख्या में परिवार बेरोजगारी, भुखमरी के कारण अपना जीवन यापन करने में भी भारी कठिनाई महसूस करने लगे हैं। पूरी दुनिया में भूख से हर एक मिनट में 11 व्यक्तियों की जान जा रही हैं इतनी मौतें तो कोरोना ने भी नहीं ली थी।
प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज़ चिश्ती ने कहा कि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी,मनमोहन सिंह की सरकार ने राष्ट्रीय खाध सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत विभिन्न श्रेणियों के परिवारों को रियायती दरों पर राशन वितरण की व्यवस्था की थी उसके बावज़ूद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क़रीब 1 साल से अधिक समय से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट ही बन्द कर निःशुल्क राशन प्राप्त करने के लिए पात्र लोगों को उनके हकों से वंचित कर ठेली पटरी, मज़दूरों का गला काटने का काम कर रखा है।
रामगढ़ विधायक श्रीमती साफ़िया ज़ुबैर खान ने कहा जाता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में हुई बैठक में केंद्र सरकार से वेबसाइट खोलने की मांग की जा चुकी हैं। देश में कोरोना में बेरोजगारी के गरीब रेखा से भी नीचे चले गए हैं मोदी सरकार का उनकी ओर कोई ध्यान नहीं है।
कार्यक्रम में महिला कॉंग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी श्रीमती नीतू वर्मा सोइन , काँग्रेस जिलाध्यक्ष एवं श्रम मन्त्री टीकाराम जुली , प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती रेहाना रयाज़ चिश्ती , रामगढ़ विधायक साफ़िया ज़ुबैर खान , जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सावित्री नरेन्द्र मीणा , मोहिनी विजय सिंह ,बेनजीर खान , जीतकौर सांगवान , विमला शर्मा , सुनीता राजकुमार शर्मा ,बबीता दिल्लीवाल, पार्षद सोमोती देवी कोली , पार्षद शशिकला जाटव , पार्षद बीना नरूका , कमला किरण सैनी , पूर्व पार्षद उर्मिला सैनी , एडवोकेट शकुंतला सैनी, रम्बोली सैनी , कौशल्या मीणा, , कमला मीणा , रामा सैनी , रेखा सैनी ,मोहिनी शर्मा ,अनीता शर्मा , शकुंतला कोली, नब्बो सैनी , मनोहरी देवी, लाड़बाई, बबली, नर्बदा सैनी , मीरा जांगिड़ , तारा शर्मा , माया सैन ,सुशीला सैनी , नीलम शर्मा, मीनाक्षी मीणा , पुष्पा सैनी , टीना सैनी , फूलदेवी सैनी , विद्या देवी सैनी , दया सैनी , मीरा जांगिड़ , पुष्पा देवी सैनी , रूढ़ी देवी,भौती सैनी , शकुंतला शर्मा , सुशीला देवी सैनी , रेखा सैनी ,मोनिका सैनी ,भगवती सैनी, कमलेश कोली , रूपकला कोली , विमला देवी , कोमल कोली ,ममता देवी, तुलसी देवी , चंदा कोली , सरिता सिंह , सुनीता विजय सिंह जाटव , भगवती देवी सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment