M.Ed. Course | Admission | Eligibility | Time Period | Exam Pattern | - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 7, 2020

M.Ed. Course | Admission | Eligibility | Time Period | Exam Pattern |

M.Ed. Course | Admission | Eligibility | Time Period | Exam Pattern |

Hello friends, I am Nitesh. Hope you all are well. Friends, in this era of terrible unemployment, it is the best that speaks of employment. There is also no shortage of well-educated people who are unemployed. This is because we are unable to choose the right course and remain unemployed even after completing studies. Today we will talk about one such course in this post. The benefits you will get after doing this course will strengthen you financially.

नमस्कार दोस्तों, मैं हूं नीतेष। उम्मीद है आप सभी अच्छे होंगे। दोस्तों भयानक बेरोजगारी के इस दौर में सबसे अच्छा वही लगता है जो रोजगार की बात करता है। ऐसे-पढे लिखे लोगों की भी कमी नहीं है जो बेरोजगार हैं। ऐसा इसलिए होता है कि हम सही कोर्स का चुनाव नहीं कर पाते और पढाई पूरी करने के बाद भी बेरोजगार रह जाते हैं। आज हम इस पोस्ट में ऐसे ही एक कोर्स के बारे में । इस कोर्स को करने के बाद आपको जो फायदे होंगे वे आपको आर्थिक रूप से मजबूत करेंगे।




Work From Home\ वर्क फ्राॅम होम का अच्छा विकल्प है।

सरकारी नौकरी कर सकते हैं।

निजी क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं।

How To Earn Money At Home/ घर बैठे भी कमा सकते हैं।



दोस्तों हम बात कर रहे हैं एमएड कोर्स के बारे में। अगर आप इस कोर्स को करते हैं तो यकीन मानिये आप बेरोजगार तो नहीं रह सकते। इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में पैसा कमा सकते हैं। या सरकारी नौकरी करते हुए निजी बीएड काॅलेज में भी पढाकर अपनी आमदनी बढा सकते हैं। अगर आपकी नौकरी नहीं लगती है तो आप एमएड प्रमाण पत्र किसी बीएड काॅलेज में किराए पर चला सकते हैं। इसके बदले आपको 5,000 से 10,000 रूपए प्रति माह तक घर बैठे आमदनी हो सकती है।

इसके लिए आपको यह जानकारी होना जरूरी है:-

Friends, we are talking about M.Ed. course. If you do this course, then believe me you cannot remain unemployed. After doing this course you can earn money in both government and private sectors. Or you can increase your income by studying in private B.Ed. college while doing government job. If you do not find a job, then you can run the M.Ed certificate in a BEd college. In return, you can earn from 5,000 to 10,000 rupees per month sitting at home.

For this you need to have this information: -



दोस्तों यह भी बीएड की तरह ही है और यह कोर्स का फुल फोर्म है मास्टर्स इन एज्युकेषन। बीएड, बीएलएड, डीएलएड, बीएबीएड, बीएसएसी बीएड करने के बाद एमएड कोर्स किया जा सकता है।


बीएड, बीएलएड, डीएलएड, बीएबीएड, बीएसएसी बीएड करने के बाद एमएड कोर्स किया जा सकता है।


एमएड कोर्स कोई भी ऐसा व्यक्ति कर सकता है जिसने बीएड, बीएलएड, डीएलएड, बीएबीएड, बीएसएसी बीएड आदि में से कोई एक कोर्स या इसके समकक्ष कोई कोर्स किया हुआ हो।
M.Ed course can be done by anyone who has done one of the courses of B.Ed., B.El.D., D.El.D., B.Ed., B.A.Sc.B.Ed. or its equivalent.


एमएड कोर्स दो साल का होता है। इसे हर राज्य में किसी भी विष्वविद्यालय से किया जा सकता है।


एमएड कोर्स की फीस हर राज्य में अलग-अलग होती है। यह काॅलेज और विष्वविद्यालय पर निर्भर होता है। सरकारी काॅलेज और सरकारी विष्वविद्यालय भी यह कोर्स करवाते हैं। जिनमें 30,000 से लेकर 40,000 रूपए कोर्स की फीस है। निजी काॅलेजों में यह 60,000 से लेकर 80,000 तक हो सकती है।


एमएड कोर्स में प्रवेष एमएड प्रवेष परीक्षा के माध्यम से होता है। कुछ विष्वविद्यालय सीधे प्रवेष भी लेते हैं। जिन्हें मैनेजमेंट कोटे से प्रवेष कहा जाता है।


एमएड कोर्स में प्रवेष के लिए परीक्षा होती है। इसमें 4 सेक्षन होते हैं। प्रत्येक सेक्षन से 50-50 सवाल पूछे जाते हैं। कुल 200 प्रष्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रष्न 3 अंक का होता है। परीक्षा कुल 600 अंकों की होती है। इसके लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया होता है। यह हर राज्य और विष्वविद्यालय स्तर पर अलग-अलग हो सकता है।
The M.Ed. course consists of exams for admission. It consists of 4 sections. 50-50 questions are asked from each section. A total of 200 questions are asked. Each question is of 3 digits. The exam is for a total of 600 marks. A time of three hours is fixed for this. This can vary from state to state and university level.

यह सरकार और संबंधित विष्वविद्यालय पर निर्भर करता है कि नेगेटिव मार्किंग रहेगी या नहीं।


एमएड कोर्स करने के बाद आप सरकारी बीएड काॅलेजों में षिक्षक बन सकते हैं। इसके अलावा आप प्राचार्य, प्रधानाचार्य जैसे पदो ंके लिए योग्य हो जाते हैं और इन पदों पर निकलने वाली सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। निजी बीएड काॅलेजों में भी आप षिक्षक बन सकते हैं। घर बैठे एमएड का सर्टिफिकेट किसी बीएड काॅजेज को किराए पर देकर पैसा कमा सकते हैं।
After doing M.Ed course, you can become a teacher in government B.Ed colleges. Apart from this, you are eligible for the posts like Principal, Principal and can apply for the government job coming out of these posts. You can become a teacher even in private BEd colleges. You can earn money by renting a B.Ed.college.


एमएड कोर्स करने के बाद आप सरकारी बीएड काॅलेजों में षिक्षक बन सकते हैं। इसके अलावा आप प्राचार्य, प्रधानाचार्य जैसे पदो ंके लिए योग्य हो जाते हैं और इन पदों पर निकलने वाली सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। निजी बीएड काॅलेजों में भी आप षिक्षक बन सकते हैं। घर बैठे एमएड का सर्टिफिकेट किसी बीएड काॅजेज को किराए पर देकर पैसा कमा सकते हैं।
After doing M.Ed course, you can become a teacher in government B.Ed colleges. Apart from this, you are eligible for the posts like Principal, Principal and can apply for the government job coming out of these posts. You can become a teacher even in private BEd colleges. You can earn money by renting a B.Ed. college.
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी Comment Section में बताएं जरूर। इस Blog को Subscribe करें और नियमित विजिट कर ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियों का लाभ लेकर हमें अनुग्रहित करें।

धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad