Special Education | What Is Special Education | Special Education Teacher | Special Education Course | B.Ed. In Special Education | - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 31, 2020

Special Education | What Is Special Education | Special Education Teacher | Special Education Course | B.Ed. In Special Education |

Special Education | What Is Special Education | Special Education Teacher | Special Education Course | B.Ed. In Special Education |

Special Education | What Is Special Education | Special Education Teacher | Special Education Course | B.Ed. In Special Education |Add caption


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम फिर से कुछ नया लेकर आए हैं। यह पोस्ट आपके कॅरियर से संबंधित है। इस लिए इस पोस्ट में हम आज एक ऐसे विषय पर चर्चा करेंगे जो कि कुछ अलग हटकर है।

रजा हमदानी ने कहा भी है:-

भंवर से लडो, तुंद लहरों से उलझो
कहां तक चलोगे किनारे-किनारे

यानि सीधा संदेष है कुछ अलग हटकर करो। आज के दौर में देखें तो बीएड करने के बाद बहुत से भाई-बहिन सरकारी नौकरी नहीं लग पाते। उन्हें अफसोस होता है। वे बीएड किए होते हैं, एसटीसी या डीएलएड, बीएलएड या ऐसा ही कुछ और कोर्स उन्होंने किया होता है। लेकिन यहीं हम थोडा कुछ अलग हटकर कर लें तो सरकारी नौकरी पक्की। इसी लिए बीएड इन स्पेषल एज्युकेषन का कोर्स बनाया गया है। जिसे करने के बाद सरकारी नौकरी लगने की संभावनाएं साधारण बीएड वालों से कहीं अधिक होती है। इस पोस्ट में हम आपको बीएड इन स्पेषल एज्युकेषन के बारे में बता रहे हैं। साथ ही नीचे B.Ed. In Special Education Course कराने वाले Institutes की लिस्ट भी दे रहे है। ये लिस्ट हम Admission Open होने के साथ ही Update करते रहेंगे ।

सबसे पहले जानते हैं बीएड इन स्पेषल एज्युकेषन कोर्स क्या है।

तो दोस्तों जान लो कि समाज में ऐसे बच्चे भी बहुत से हैं जो कि ( Learning Disorder ) लर्निंंग डिसआॅर्डर से ग्रसित हैं। इन्हीं बच्चों को षिक्षित करना बीएड इन  ( Special Education Course ) स्पेषल एज्युकेषन कोर्स करने के बाद आपका काम होता है। इसके लिए पूरे देष के हर प्रांत में अनेक इंस्टीट्यूट हैं जो ये कोर्स कराते हैं।

बीएड इन स्पेषल एज्युकेषन कोर्स के लिए योग्यता क्या है

योग्यता की बात करें तो दोस्तों इस कोर्स में प्रवेष के लिए स्नातक होना जरूरी है। यह किसी भी संकाय से हो सकता है। आप यदि स्नातक या परास्नातक हैं तो इस कोर्स में प्रवेष ले सकते हैं।

बीएड इन स्पेषल एज्युकेषन कोर्स कितने साल का होता है

तो दास्तों यह भी जान लो कि यह कोर्स भी साधारण बीएड की तरह ही दो साल का होता है। कहीं इसमें इंटर्नषिप षामिल है तो कहीं नहीं। यह राज्यों पर निभर्र करता है कि वे अपने कोर्स का डिजायन किस प्रकार रखते हैं। इसमें सेमेस्टर प्रणाली होती है और यह कोर्स दूरस्थ और नियमित षिक्षा के तहत करवाया जाता है।

बीएड इन स्पेषल एज्युकेषन कोर्स में प्रवेष कैसे होता है

दोस्तों बीएड इन ( B.Ed. In Special Education Course )  स्पेषल एज्युकेषन कोर्स में प्रवेष लेना है तो दो तरीके हैं। काफी संस्थान ऐसे हैं जो आॅटोनोमस बाॅडी होते हैं और वो सीधे प्रवेष लेते हैं। लेकिन इनकी फीस इतनी होती है कि कमर तोड देती है। दूसरे प्रवेष का तरीका है इसका एंटेंªस टेस्ट। हर साल बीएड इन स्पेषल एज्युकेषन कोर्स में प्रवेष के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। आप यह परीक्षा पास कर प्रवेष पा सकते हैं।

( How To Get Job After B.Ed. In Special Education )
बीएड इन स्पेषल एज्युकेषन कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करें



दोस्तों यह सबसे महत्वपूर्ण सवाल है। और जरूरी भी है। आप बीएड इन स्पेषल एज्युकेषन कोर्स पूरा करने के बाद सरकारी स्कूलों में बतौर षिक्षक, सहायक षिक्षक, षिक्षक सहायक सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको टेट परीक्षा भी पास करना जरूरी होता है। टेट परीक्षा कैसे पास करें इसके बारे में आपको पता होना जरूरी है। सरकारी नौकरी के अलावा आप बीएड इन स्पेषल एज्युकेषन कोर्स करने के बाद एनजीओ में भी नौकरी पा सकते हैं। इसके अलावा ह्यूमन रिसोर्स के क्षेत्र में भी बहुत नौकरियां हैं तथा न्यूज, मीडिया और फिल्मस में भी आपको बीएड इन स्पेषल एज्युकेषन कोर्स करने के बाद काफी काम मिल जाता है।

( How Much Salary Will Get After B.Ed. In Special Education )
बीएड इन स्पेषल एज्युकेषन कोर्स करने के बाद सेलेरी क्या मिलती है

दोस्तों सरकारी क्षेत्र में तो सरकार के पे स्केल के हिसाब से आपको सेलेरी मिलेगी, लेकिन यदि आप निजी क्षेत्र में नौकरी करते हैं तो भी आपको 10,000 रूपए प्रति माह से लेकर 50,000 रूपए प्रति माह तक वेतन मिल सकता है। क्योंकि बहुत से ऐसे धनी लोग होते हैं जिनके बच्चे लर्निंग डिसऐबेलिट से ग्रसित होते हैं। वे अपने बच्चों की षिक्षा का प्रबंध घर पर ही करते हैं। उनकी देखभाल और षिक्षा के बदले वे आपको मोटी सेलेरी देने को तैयार हो जाते हैं

B.Ed. In Special Education College List



दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो लाइक जरूर करें और दोस्तों में षेयर करें। ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें फाॅलो करें। धन्यवाद।

1 comment:

  1. hi sir you will have also migrate on wordpress due to low earning.

    ReplyDelete

Post Bottom Ad