Post Top Ad
Sunday, June 7, 2020
Mitron App Google Play Store पर वापिस लौटा ।
Mitron App Google Play Store पर वापिस लौटा ।
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं नीतेष। दोस्तों टेक दुनिया में नई-नई चीजें आती रहती हैं। इसमें नए मोबाइल फोन, नए लेपटाॅप, नए साॅफ्टेवेयर, नए टीवी, नए स्मार्ट टीवी, नए वीयरेबल गेजेट और नए एप आदि-आदि षामिल हैं। हाल ही कुछ दिनों पूर्व मित्रों एप इतना चर्चा में रहा की लाखों डाउनलोड पा गया। लेकिन गूगल ने इसे अपने प्ले स्टोर से हटा दिया। अब यह फिर लोट आया है। आइये आज इस बारे में चर्चा करते हैं। उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आएगी।
Hello friends, I am Nitesh. Friends, new things keep coming in the tech world. This includes new mobile phones, new laptop, new software, new TVs, new smart TVs, new wearable gadgets and new apps etc. Recently, a few days ago, the friends app was in such a discussion that it got millions of downloads. But Google removed it from its Play Store. Now this lot has come again. Let's discuss this today. Hope you like this post.
दोस्तों Mitro App मित्रों एप अब एक बार फिर Google Play गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। यह बिल्कुल टिकटाॅक जैसा अनुभव देती है और यह एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म ही है। इसे गूगल ने अपने गूगल प्ले स्टोर से रीमूव कर दिया था। इसका कारण गूगल ने गूगल प्ले स्टोर पाॅलिसी का उल्लंघन करना बताया था। लेकिन अब मित्रों एप ने प्ले स्टोर पर वापसी कर ली है। इस लुका-छिपी के खेल में यह ऐप 50 लाख से भी अधिक डाउनलोड हासिल कर चुका है।
Friends Mitro App Friends app is now once again available on Google Play Google Play Store. It gives a totally ticktalk experience and is a short video platform. It was remitted by Google from its Google Play store. The reason for this was stated by Google to be a violation of Google Play Store Policy. But now friends app has returned to the play store. In this hide and seek game, this app has garnered over 50 lakh downloads.
भारत में इतना पाॅपुलर क्यों हुआ, तीन कारण
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं, मित्रों षब्द हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का पर्याय जो बन गया है। यही वजह रही कि यह इंडियन्स में काफी पाॅपुलर हो गया। इसका एक कारण और यह रहा कि भारत में फिलहाल चीन विरोधी भावनाएं हिलोरे ले रही हैं। इसलिए लोगों ने इसे टिकटाॅक का रिप्लेसमेंट मानते हुए डाउनलोड किया। तीसरा करण टिकटाॅक और यू ट्यूब विवाद है। इसके कारण भी मित्रों एप ने भारत में लोकप्रियता हासिल की। आपको बता दें, गूगल द्वारा हटाए जाने से पहले इस ऐप को अच्छी-खासी लोकप्रियता हासिल हुई थी, 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया था। जानकारी के मुताबिक यह ऐप खुद को एक शॉर्ट वीडियो ऐप बताते हुए बैंगलोर स्थित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होने का दावा करता है।
Friends, as you know, the word Friends has become synonymous with our Prime Minister Shri Narendra Modi. This was the reason that it became quite popular among Indians. Another reason for this is that currently anti-Chinese sentiments are taking over in India. So people downloaded it as a replacement for TicketTalk. The third is Karan Tiktaq and You Tube Controversy. Due to this also, the Friends app gained popularity in India. Let me tell you, before the removal of Google, this app gained a lot of popularity, more than 5 million people had downloaded this app on their smartphones. According to the information, the app claims to be a Bangalore-based social media platform, calling itself a short video app.
गूगल की किस पाॅलिसी का उल्लंघन किया था मित्रों एप ने
याददाष्त ताजा कर लें कि 2 जून को गूगल प्ले स्टोर से मित्रों ऐप हटा दिया गया था। गूगल की पॉलिसी के मुताबिक यदि कोई बिना किसी वास्तविक बदलाव के दूसरे ऐप से कंटेंट को कॉपी करता है तो यह गूगल के नियमों का उल्लंघन माना जाता है। गूगल पॉलिसी में लिखा भी है कि “हम ऐसे ऐप्स को अनुमति नहीं देते, जो यूजर्स को गूगल प्ले पर पर पहले से मौजूद किसी ऐप जैसा अनुभव प्रदान करते हों। ऐप्स को अपने अनोखे कंटेंट और सर्विंस के जरिए ही यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करना चाहिए।
Recall that the Friends app was removed from the Google Play Store on June 2. According to Google's policy, if someone copies content from another app without any real change then it is considered a violation of Google's rules. It is also written in the Google policy that "We do not allow apps that provide users with an app-like experience on Google Play." Apps should provide a better experience to users through their unique content and services.
क्या बदलाव किया मित्रों एप ने
आपको यह भी जान लेना चाहिए कि मित्रों एप की वापसी गूगल प्ले स्टोर में किस बदलाव के साथ हुई है। तो यहां इस ऐप के अधिकारिक चेंजलॉग में केवल एक ही बदलाव देखने में आ रहा है UX (User Experience ) का उल्लेख किया गया है।
You should also know that with the change of friends app in the Google Play Store. So the only change seen in the official changelog of this app is that UX (User Experience) is mentioned.
Tags
# NEWS CORNER
# SCIENCE/TECH
# SOCIAL
# TECH
Share This
About newssapata
TECH
Labels:
NEWS CORNER,
SCIENCE/TECH,
SOCIAL,
TECH
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment