Best Home Cooling System | Cooler Only 4000 Rs. Woodwn Cooler | लकडी का कूलर । Best & Cheap Coller For Home | Best Cooler For Home Under 5000
नमस्कार दोस्तों मैं हूं नीतेष। आज की यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है। कारण यह है कि इस पोस्ट में ऐसे होम कूलिंग सिस्टम के बारे में बता रहा हूं जिसमें न तो कभी करंट आएगा और न ही इसे बार बार रिपेयर करने की जरूरत होगी। यह बहुत सस्ता है और इतना सस्ता है कि आपके बजट में बडी आसानी से समा जाएगा। इसलिए इस पोस्ट के एक एक अक्षर को ध्यान से पढें और पसंद आए तो कमेंट भी करें और अपने इस ब्लाॅग को लाइक व सब्सक्राईब भी करें।Home Cooling System Cheap & Best
दोस्तों अनेक प्रकार के कूलर इन दिनों बाजार में उपलब्ध हैं। इसमें दो कैटेगरी सामने आती हैं।
सबसे ठंडा करने वाला कूलर लेने के लिए यहां क्लिक करें
लोहे के कूलर
प्लास्टिक के कूलर
ल्ेकिन आज तीसरी कैटेगरी के कूलर की बात कर लेते हैं। यह कूलर बना है लकडी का। इसे पढकर चैंके नहीं। यह हकीकत है और एकदम सही है। आइये जानते हैं कि इसमें किस पेड की लकडी काम में ली गई है। इसकी लाईफ कितनी है। यह कितना सक्सेस है। इसकी कीमत क्या है। यह कहां मिलता है आदि-आदि।
बजट कूलर लेने के लिए यहां क्लिक करें
ते दोस्तों पहले तो आप इसके बेहतरीन फोटो देखें। आपको इसे देखकर ही इसकी खूबसूरती का मजा आ जाएगा। आइये जानते है। अब इसकी खासीयत।डेजर्ट कूलर के लिए यहां क्लिक करें
दोस्तों सबसे पहले तो यह जान लें कि यह कूलर चीड की लकडी के बने हैं। यानि यह लकडी गलती नहीं है। इसमें बाकी सब फिटिंग कूलर पंप, फैन और फैन मोटर अन्य कूलर्स की तरह ही लगे हैं।सबसे अधिक ठंडा करने वाला कूलर
रूम कूलर के लिए यहां क्लिक करें
दोस्तों कूलर निर्माता और विक्रेता दोनों का ही दावा है कि यह कूलर रूम को बहुत ठंडा कर देता है। इसकी ठंडक की तुलना एसी की ठंडक से की जा रही है। इसका कारण हमने पूछा तो उन्होंने बताया कि यह कूलर लकडी का बना है। लोहे और प्लास्टिक के कूलर यदि धूप में रखें तो वे गर्म हो जाते हैं और ठंडक कम होती है। धूप का प्रभाव लकडी के इस कूलर पर नहीं पडता। क्योंकि जब इसके टैंक में पानी भरते है जब इसे चलाते हैं तो इसके पैड की नहीं पूरा फ्रेम भी गीला हो जाता है। इसलिए यह ठंडक अधिक बनाता है।
होम कूलिंग सिस्टम के लिए यहां क्लिक करें
यह रिपयेरिंग में आसान है और कूलर विक्रेता इसकी गारंटी पांच साल की दे रहे हैं। साथ ही यह भी दावा करते हैं कि यह दस साल कहीं नहीं बिगडता लेकिन गारंटी पांच साल की ही देते हैं। इसकी मोटर आदि की रिपेयरिंग की जा सकती है।यदि हम लोहे का कूलर लेते हैं तो उसमें करंट का खतरा रहता है। लकडी विद्युत की कुचालक होती है। इसलिए यह करंट लैस कूलर है। यानि इसमें करंट नहीं आता।
इंडस्ट्रीयल कूलर के लिए यहां क्लिक करें
लकडी के इस कूलर की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके पैड भी पांच साल तक बदलने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ये इस तरह फिट किए गए हैं कि पानी पडने पर भी बिखरते नहीं है। हां एक कमी है वह यह कि इसमें फिल्टर नहीं है सो पैड गंदे और मिट्टी से जाम हो सकते हैं। यह समस्या सभी तरह के कूलर्स के पैड में होती है। बस हनीकाॅम्ब वाले कूलर में यह समस्या नहीं होती।
अब बात करते है कि यह किस कीमत पर आपको मिलता है। तो दोस्तों इसमें छोटा और बडा दो आकार के कूलर हैं छोटा 4000 रूपए और बडा साईज 5000 रूपए का है। इसकी तुलना डेजर्ट कूलर और रूम कूलर से की जा सकती है।
तो दोस्तों पोस्ट पसंद आई तो लाइक और कमेंट जरूर करें। इसी तरह की अन्य पोस्ट के लिए हमसे जुडे रहें और अपने इस ब्लाॅग को पढते रहें।
No comments:
Post a Comment