Realme Smart TV Launch In India Only Rs.12000 | Realme Smart TV भारत मे लांच , कीमत 12000 - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 25, 2020

Realme Smart TV Launch In India Only Rs.12000 | Realme Smart TV भारत मे लांच , कीमत 12000

Realme Smart TV Launch In India Only Rs.12000 | Realme Smart TV भारत मे लांच , कीमत 12000


नमस्कार दोस्तों मैं हूं नीतेष। आज नई लांचिंग के तहत हम आपको इस पोस्ट में रीयल मी के नए स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं। यह टीवी कंपनी का पहला स्मार्ट टीवी है और इसकी शुरुआती कीमत भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए महज 12,999 रुपये रखी गई है।
Realme Smart TV Launch In India Only Rs.12000


आपको यह टीवी दो साइज वेरियंट में मिल जाएगा। पहला 32 इंच और दूसरा वेरियंट 43 इंच वाला है। रियलमी स्मार्ट टीवी के 32 इंच वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है, जबकि 43 इंच वेरिएंट की कीमत उच्च मध्यम वर्ग के हिसाब से 21,999 रुपये रखी गई है।
Realme Smart TV Launch In India Only Rs.12000


इसमें आपको नेट फलिक्स, अमेजन प्राईम वीडियो और यू ट्यब पहले से ही इंस्टाॅल दिए गए हैं।

रीयलमी स्मार्ट टीवी 32 इंच 1366 गुणा 768 पिक्सल (एचडी-रेडी)  रेजोल्यूशन के साथ उपलब्ध कराया गया है जबकि 43 इंच वेरिएंट 1920 गुणा 1080 पिक्सल (फुल-एचडी) रेजोल्यूशन में बाजार में उपलब्ध रहेगा।

स्क्रीन साइज और रेजोल्यूशन के अलावा दोनों ही वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन व फीचर्स एक समान ही रखे गए हैं। रियलमी टीवी एंड्रॉयड टीवी 9 पाई पर चलता है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 400 निट्स की पिक ब्राइटनेस, एचडीआर 10 स्टेंडर्ड तक सपोर्टेबल है और 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Realme Smart TV Launch In India Only Rs.12000


प्रोसेसर की बात करें तो इस टेलीविजन में मीडियाटेक एमएसडी 6683 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस बात से आप अनजान नहीं हैं कि मीडियाटेक को दुनिया भर में स्मार्ट टेलीविजन के लिए बेस्ट चिपसेट बनाने वालों में षुमार किया जाता हैं। इसलिए रियलमी स्मार्ट टीवी से हम दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद रख सकते है और यह विष्वास कर सकते हैं कि हमारा पैसा बेकार नहीं जाएगा।

Realme Smart TV Launch In India Only Rs.12000


इसके इसमें डॉल्बी ऑडियो और ब्लूटूथ 5.0 के लिए भी सपोर्टेबल है। स्पीकर सिस्टम की बात करें तो इसमें दो फुल-रेंज ड्राइवर्स और दो ट्वीटर्स हैं। रीयलमी के इस टेलीविजन में चार स्पीकर सिस्टम हैं साथ ही 24 वॉट रेटेड साउंड आउटपुट दिया गया है।

Realme Smart TV Launch In India Only Rs.12000



1 comment:

Post Bottom Ad