Babli Ram Jat Became General Secretary In ROASCON | बबली राम जाट बने रास्काॅन में महासचिव
अलवर । राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा के तेज तर्रार अधिकारी बबली राम जाट को राजस्थान राज्य अन्य प्रशासनिक सेवा की केन्द्रीय कार्यकारिणी में महासचिव बनाया गया है।
राजस्थान राज्य अन्य प्रशासनिक सेवा परिसंघ की जयपुर में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में वेतन विसंगती, आरएएस के अन्य राज्य सेवाओं के पदों को हटाना, सभी विभागों में विभागीय सेवाओं के संयुक्त सचिव हो तथा आईएएस के 50 प्रतिशत पदों पर अन्य राज्य सेवाओं के अधिकारियों की पदोन्नति के संबंध में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया।
इसके अलावा सभी संभागीय मुख्यालयों पर केन्द्रीय कायकारिणी के प्रतिनिधि के रूप में संभागीय सचिवों की नियुक्ति भी की गई। उल्लेखनीय है कि बबलराम जाट दौसा जिले के सिकराय में विकास अधिकारी रह चुके हैं और वर्तमान में अलवर जिले की किशनगढबास पंचायत समिति में विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं। बबली राम जाट राजस्थान राज्य ग्रामीण विकास सेवा परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे अलवर जिले के लक्ष्मणगढ तहसील के गांव बरखेडा के रहने वाले हैं।
No comments:
Post a Comment