UPTET New Exam Pattern 2019 | यूपीटेट 2019 का नया परीक्षा पैटर्न
क्यों पडी बदलने की जरूरत
यूपीटेट UPTET में पेपर पैटर्न को बदलने की जरूरत इसलिए पडी क्योंकि इसे पास करने वालों की संख्या अधिक हो रही थी। पिछले टेट को देखें तो 5.5 लाख से अधिक यूपीटेट क्लीयर कर गए थे। ऐसे में तुक्का भी खूब लगा। दूसरी तरफ CTET सीटेट देखें तो पाएंगे कि केवल 3.5 लाख ही पास हुए। ऐसा इसलिए कि सीटेट का पेपर स्तरीय होता है। यूपी सरकार चाहती है कि यूपीटेट भी स्तरीय हो और जो इसे पास करे उसकी नौकरी भी लग जाए।
UPTET Syllabus / स्लेबस बदलेगा
इस सवाल का जवाब है नहीं। क्योंकि टेट पास करने के बाद हम बेसिक शिक्षा विभाग के प्राईमरी और अपर प्राईमरी स्कूलों में शिक्षक बन जाते हैं। इसलिए स्लेबस तो पहली से 8वीं कक्षा तक की किताबों में से ही होगा। इसलिए स्लेबस को लेकर चिंता नहीं करें।
UPTET New Pattern 2019 / पैटर्न में क्या हुए हैं बदलाव
इस सवाल का जवाब है कि कठिनाई स्तर बढा है। यानि किताब आठवीं तक की और प्रश्न इतने कठिन कि स्तर 10वीं तक का होगा। इससे बच्चों को सूयोग्य शिक्षक मिल सकेंगे।How To Prepare For UPTET 2019 / आप तैयारी कैसे करें
आपको आठवीं कक्षा तक की किताबों तक ही नहीं रूकना है। जब कठिनाई स्तर दसवीं तक का बता दिया है तो प्रश्न भी इसी स्तर के होंगे और उन्हीें किताबों में मिलेंगे। सो आपको दसवीं स्तर की किताबों को पढना होगा। खासकर भूगोल, विज्ञान, इतिहास, गणित, सामान्यज्ञान का स्तर आदि आपका दसवीं के स्तर का होना चाहिए। तभी आप 120 या अधिक स्कोर कर पाएंगे। नही ंतो आप टेट पास तो हो जाएंगे लेकिन 90 नंबर लेकर पास करना आपके किसी काम नहीं आएगा।Best Books For UPTET / कौनसी किताबों पढें
आपको जैसा कि हमने बताया दसवीं स्तर की किताबें पढनी होंगी। इसके लिए आप एनसीईआरटी की विज्ञान, भूगोल, इतिहास, विज्ञान की किताबें जरूर पढें। साथ ही आपको शिक्षा का अधिकार अधिनियम, शिक्षाचर्या आदि की जानकारी भी होनी चाहिए। बेहतर किताबों के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं ताकि आप उन किताबों तक पहुंच जाएं जो आपके लिए जरूरी हैं।दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढने के लिए आप हमारे ब्लाॅग पर नियमित विजिट करते रहें और फाॅलो जरूर करें।
No comments:
Post a Comment