Ashoka Foundation will honor talent | अशोका फाउंडेशन करेगा प्रतिभाओं का सम्मान
Add caption |
इस अवसर पर गांव की 25 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ती पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण, अभिभावक और बच्चे मौजूद रहेंगे।
डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि फाउंडेशन ग्रीन इंडिया इनिशिएटिव प्रोग्राम के तहत प्रदेश में 25 हजार से अधिक पौधे रोपे जाएंगे।
अशोका फाउंडेशन के बारे मे जानने के लिये इस लिंक पर क्लिक करे
इसके अलावा इससे पहले भी फाउंडेशन की ओर से जनहितार्थ अनेक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते रहे हैं। इस कडी में नेत्र चिकितसा शिविरों का आयोजन किया गया और जरूरतमंदों के नेत्रों का निशुल्क आॅपरेशन भी कराया गया।
फाउंडेशन के नेत्र चिकित्सा शिविरों में अभी तक हजारों की संख्या में नेत्र रोगी लाभान्वित हो चुके हैं।
इसके अलवा सैंकडों की संख्या में मोतिया बिंद के निशुल्क आपरेशन कराए जा चुके हैं। इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से नशा मुक्त अभियान भी आरंभ किया गया है। इसमें नशे की लत वाले लोगों को दवा आदि देकर या भर्ती कर नशा छुडाया जाता है।
No comments:
Post a Comment