bed or bstc which one is better | बीएड करें या एसटीसी - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 23, 2019

bed or bstc which one is better | बीएड करें या एसटीसी

bed or bstc which one is better

बीएड करें या बीएसटीसी


दोस्तों 12 वी पास करने के बाद अक्सर हम कन्फ्यूज हो जाते हैं कि b.ed. or bstc बीएड करें या बीएसटीसी। ऐसे में सरकार ने अब चार साल का इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स और शुरू कर दिया है। ऐसे में समस्या और बढ गई है। हम आपकी इसी समस्या का समाधान करने जा रहे है। इससे पहले हमें तीनों कोर्स के बारे में समझना होगा।

यह आपको पता ही है कि यदि आप बीएसटीसी करते हैं तो आपको 12वीं पास होना जरूरी होता है। इसके बाद बीएसटीसी bstc कोर्स में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से शामिल हो सकते हैं। यह कोर्स दो वर्ष का है। यानि यह करने के बाद आप दो वर्ष के बाद शिक्षक भर्ती पदों पर आवेदन के पात्र हो जाते हैं।

यदि आप चार साल का इंटीग्रेटेड बी-एड कोर्स करते हैं तो आपको 12वीं के बाद इसमें प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश मिलता है। इसके बाद आप चार साल बाद ही किसी शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन के पात्र होंगे।

यानि जो काम आप केवल दो साल में कर सकते थे उसके लिए आपको चार साल का इंतजार करना होगा।

अब बात करते हैं बीएड की। इसके लिए आपको स्नातक करना होगा। फिर प्रवेश पराीक्षा के माध्यम से आप इसमें प्रवेश पा सकते हैं। यह दो वर्ष का कोर्स है। इसके बाद आपको टेट या रीट करना होगा। जिसके बाद ही आप किसी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो पाएंगे और शिक्षक बन पाएंगे।

यहां एक बात ध्यान दें।

एसटीसी और चार वर्ष का इंटीग्रेटेड बीएड करने के बाद आप की अकादमिक क्वालिफिकेशन केवल 12वीं पास ही रहती है। यानि यदि आप शिक्षक नहीं बन पाए तो आप केवल उन भर्ती परीक्षाओं में ही शामिल हो पाएंगे जिनमें क्वालिफिकेशन 12वीं पास होती है।

यदि आप बीएड करते हैं तो आपकी मिनिमम क्वालिफिकेशन स्नातक होगी। यदि आप शिक्षक नहीं बन पाते हैं तो आप अन्य लगभग सभी भर्ती परीक्षाओं में आवेदन कर सकते हैं। यहां तक कि आप प्रशासनिक सेवाओं में भी कॅरियर बना सकते हैं।

तो दोस्तों आप समझ गए होंगे कि आपको कौनसा कोर्स करना है और कौन सा नहीं।

अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

बीएड और एसटीसी की पुस्तकों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य भर्ती संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

4 comments:

  1. एचटीसी योग्यताधारी स्नातक स्नाकोत्तर होने के पश्चात भी क्या उनकी पदोन्नति नहीं हो सकती क्या जबकि एचटीसी वह B.Ed दोनों प्रशिक्षण है स्नातक के विषय के आधार पर द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति होती है

    ReplyDelete
  2. https://www.theindianknowledge.com/rs-cit-course-ke-fayde/

    ReplyDelete
  3. Jin students ke graduation mein 45% se kam hai. Obc.. aur general students ke liye 50%. Se graduation pass ho... tab jaker woh.b.ed karta hai.. aur use “REET” ke liye eligible mana jata hai.... “MA” ka koi matlab hi nahi hai..

    ReplyDelete

Post Bottom Ad