New Vacancy 2019 in up
चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने खोला नई भर्तियों का पिटारा
पुलिस भर्ती की बात करें तो इसमें वायरलैस की 3 रैंक के 1586 पद भी हैं, जिनका प्रस्ताव मिल चुका है। सही मायने में 28 फरवरी 2019 को इन्हीं पदो ंके लिए विज्ञापन जारी होगा।
योग्यताएं व अन्य शर्तें देखने के लिए के लिए यहां क्लिक करें।
इसके अलावा 5000 पद नागरिक पुलिस और प्लाटून कमांडर के लिए हैं। इनका विज्ञापन मार्च मध्य तक जारी होने की संभावना बताई गई है। इनके प्रस्ताव नहीं मिले हैं। प्रस्ताव मिलते ही इनका विज्ञापन भी शीघ्र जारी होगा।इसकी योग्यताए व अन्य शर्त देखने के लिए यहां क्लिक करें।
420 होम्योैपैथ फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती
सरकार का यह पहला भर्ती विज्ञापन है जिसमें 10 प्रतिशत आर्थिक आधार पर आरक्षण का उल्लेख किया गया है। लेकिन इस वर्ग के पद कितने हैं यह जिक्र विज्ञापन में भी नहीं किया है।
Nyc Sir Please visit this
ReplyDeletehttps://www.onlinegk.ooo/